पुरोला।।जनपद उत्तरकाशी के रवांई घाटी पत्रकार संघ की पालिका सभा कक्ष पुरोला में विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की जिसमें जनपद स्तरीय और विकासखंड स्तरीय पत्रकारों को लेकर चर्चा की जिसमें तहसील व ब्लॉक स्तरीय पत्रकारों को मान्यता देने पर मुख्यमंत्री धामी जी व सूचना महानिदेशक श्री तिवारी का आभार जताया और पत्रकारिता की आड़ में अवैध वसूली करने व प्रतिष्ठित पत्रकारों की छवि को धूमिल करने की मंशा वाले कुछ लोगो को लेकर बैठक आहूत की गई जिसके बाद उपजिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा के माध्यम से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को अवैध वसूली व पत्रकारिता की छवि धूमिल करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई, कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
मालूम हो कि संगठन की मजबूती के लिए बैठक में आगामी अधिवेशन किये जाने , पत्रकारों के लिए पत्रकार कल्याण कोष में 5 करोड़ की राशि देने और तहसील व ब्लॉक स्तरीय पत्रकारों को मान्यता मिलने पर मुख्यमंत्री श्री धामी जी और सूचना महानिदेशक वंशीधर तिवारी जी का आभार जताया। इसके साथ जनपद सहित यमुनाघाटी में पत्रकारिता की आड़ में की जा रही अवैध वसूली पर नाराजगी जताई गई और इस तरह के लोगो की जांच कराए जाने की मांग की गई।
बैठक में रवांई घाटी पत्रकार संघ अध्यक्ष सुनील थपलियाल, संरक्षक राधेकृष्ण उनियाल, ओंकार बहुगुणा, बलदेव सिंह रावत,सचिन नौटियाल,वीरेंद्र चौहान , विजयपाल रावत,तिलक रमोला,विनोद रावत,भगवती रतूड़ी, उपेन्द्र असवाल,अनिल रावत,सोबन असवाल,नीतिन चौहान, अरविन्द थपलियाल,मदन पैन्यूली, संदीप,कुंवर तोमर सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
previous post