कर्णप्रयाग।डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग मे स्वतन्त्रता दिवस के पूर्व अवसर पर ” हर घर तिरंगा “रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ ) बी एन खाली ने सम्बोधित कर कहा कि हमे यह आजादी लम्बे संघर्ष कर प्राप्त हुई है।हमे अपने स्वतन्त्रता संग्राम सैनानियो को हमेशा याद रखे।हमे जो यह तिरंगा फहरारे रहे है उसका हमेशा सम्मान करे। प्राचार्य महोदय तिरंगा रैली को महाविद्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । तिरंगा रैली डॉ आर सी भट्ट,डॉ नरेंद्र पंघाल एंव एन सी सी के छात्र एंव छात्राओ ने बैनर एंव तिरंगा झंडे के माध्यम से जनजागरूकता रैली निकाली गयी। ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय मे तिरंगा रैली,तिरंगा संगीत कार्यक्रम,स्वतन्त्रता संग्राम सेनानीयो को श्रध्दांजलि कार्यक्रम,तिरंगा प्रतिज्ञा,तिरंगा कैनवास,स्वच्छता अभियान आयोजित होगे इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एंव कर्मचारी छात्र एंव छात्राये कार्यक्रम मे उपस्थित थे।