बड़़कोट/अरविन्द थपलियाल।सिलक्यारा सुरंग से विशेष चर्चाओं में आये बाबा बौखनाग देवता का बड़कोट के पास उपराड़ी गाँव में काष्ट कला से बना भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई इसमें बाबा बौखनाग की उत्सव डोली के साथ भगवती माता की उत्सव डोली के भी श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। चार दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ,पुरोला विधायक दुर्गेश लाल सहित हजारों लोगों ने बाबा बौखनाग के दर्शन सहित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने।
आपको बताते चले बड़कोट के पास उपराड़ी गाँव में 2019 से बाबा बौखनाग देवता का भव्य मंदिर बन रहा था जो 2024 जुलाई में बनकर तैयार हुआ। इसमें स्थानीय काष्ठकला का अदभुत निकासी से भव्य मंदिर बना।
चार दिनों तक बाबा के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई उसके बाद बाबा की भोग मूर्ति व उत्सव डोली कल वुधवार को गर्भगृह में बिराजमान हो जाएगी।अब पूरे साल बाबा बौखनाग के दर्शन उपराड़ी गाँव में श्रद्धालु कर पाएंगे। बाबा बौखनाग के देव पशवा सजंय डिमरी ने सैकड़ों की संख्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को कुशल क्षेम का आशीर्वाद दिया।
उपराड़ी गाँव की महिलाओं ने तांदी नृत्य किया।
अवसर पर राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट,पुरोला विधायक दुर्गेश लाल बाबा बौखनाग मंदिर समिति के अध्यक्ष भरतमणि बेलवाल, कोषाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत, महंत केशव गिरी महाराज,
ग्राम प्रधान शांति प्रसाद बेलवाल, शिवप्रसाद चमोली,डॉ श्रीनंद उनियाल,ममलेश्वर सेमवाल,
बालकृष्ण बेलवाल,यशपाल सिंह रावत, शंकर चमोली,जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण,पूर्व विधायक केदार सिंह रावत,मालचंद,जशोदा राणा, प्रदेश मिडीया प्रभारी मनवीर चौहान, जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ,अमित रावत,आचार्य मुंशी राम बेलवाल, कैलाश बंधानी कन्हैया डोभाल,भाजपा ,नवीन डोभाल, राधेश्याम डोभाल, मनोज बंधानी, हरि शरण उनियाल, हरीशंकर सेमवाल, प्रेम बंधानी, जगदीश प्रसाद, पृथ्बिपाल सिंह रावत, बेलवाल,भूवनेश सेमवाल,अमित बेलवाल भाग्यान दास, प्रताप रावत, राजेश नेगी सहित सैकड़ो कि संख्या में श्रद्धालु व उपराड़ी गांव के ग्रामीण मौजूद रहे ।