देहरादून (डोईवाला)। साईं सृजन पटल के संयोजक डा.के.एल.तलवाड़ ने मंगलवार को शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के नवनियुक्त प्राचार्य डा.डी.पी.भट्ट का पुष्प गुच्छ देकर और शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया। डा. भट्ट ने बेरीनाग महाविद्यालय से स्थानांतरित होकर डोईवाला महाविद्यालय में तीन अगस्त को कार्यभार ग्रहण किया। डा.तलवाड़ चकराता महाविद्यालय के प्राचार्य बनने से पूर्व छह वर्षों तक डोईवाला कालेज में विभिन्न जिम्मेवारियां संभाल चुके हों। एक भावनात्मक लगाव के चलते उन्होंने इस अवसर पर घोषणा की, कि बीए,बीएससी,बीकॉम व एमए फाइनल ईयर के टाॅपर्स को 2100 रूपये,मैडल व प्रशस्तिपत्र देकर समारोहपूर्वक सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा कॅरिअर काउंसलिंग के अंतर्गत 15 दिवसीय “समाचार लेखन कला” का निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। इस मौके पर डा.तलवाड़ महाविद्यालय की तिरंगा यात्रा में भी सम्मिलित हुए और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी। मौके पर मीडिया प्रभारी डा.राखी पंचोला, परीक्षा प्रभारी डा.नर्वदेश्वर शुक्ला, वरिष्ठ प्राध्यापिका डा.संतोष वर्मा, डा.अंजली वर्मा,डा.वंदना गौड़,डा.एस.एस. बलूड़ी, डा.राकेश जोशी, डा.अनिल भट्ट व डा.प्रमोद पंत आदि मौजूद रहे।