बड़़कोट/ अरविन्द थपलियाल।उत्तरकाशी के सीमान्त गांव कुपड़ा में नागपंचमी पर्व पर भव्य मेला आयोजित हुआ । नागपंचमी पर शेषनाग के साथ गोडर पट्टी के आराध्य राजा रघुनाथ की डोली और कुंसाला गाँव के जाकेश्वर देव की डोली ने श्रद्धालुओं को दर्शन दिए।नागपंचमी पर्व पर पहले गांव के ग्रामीण अपने ईष्ट नागदेव का मक्खन , दुध , दही, सहद , घी से नहलाया है , उसके बाद वैदिक मन्त्रोचारण के साथ पुजा अर्चना हुई , पुजा के होते ही ग्रामीण श्रदालु मक्खन की होली ,बटर फ़ेस्टेबल मनाया उसके बाद अपनी रवांई की वेश भुषा में गांव के ग्रामीण अपनी संस्कृति की अनोखी छठा को लोक नृत्य के माध्यम से प्रस्तुती मुख्य आकर्षण रहा और जैसे ही नृत्य समाप्त हुआ उसके बाद तो मानो पुरा मन्दिर परिसर नागमय व भोले मय हो गया , ग्रामीण सुन्दर झांकी के साथ शेष नाग की उत्सव डोली निकाली और ओमनमः शिवाय के उदघोष के साथ मन्दिर की परिक्रमा की झांकी निकाली। कहते है कि आज के दिन जो कुपड़ा गांव आकर शेष नाग के दर्शन करता है उसकी सभी मनोकमाना पुरी हो जाती है काल सर्फ़ से मुक्ति मिलती है । इतना ही नही पुत्र प्राप्ती के लिए यहां पर कई वैवाहिक जोड़े आकर पुत्र की कामना करते है। भगवान शेष नाग के मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है और अपनी लोक संस्कृती में नृत्य करने के साथ मक्खन की होली और शेष नाग की मनोहर झांकी निकाली गयी। इस अवसर पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल,जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण,पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, उपजिलाधिकारी मुकेश रमोला,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा,अजवीन पंवार, मंदिर समिति ,शैलेन्द्र सिंह,विनोद सिंह, एमीन सिंह,पूर्ण सिंह, राकेश राणा,चित्रमोहन, अरविंद राणा ,भगत सिंह ,केंद्र सिंह,चंद्रमोहन,आनंद राणा, धनवीर रावत,सुनील मनवाल,शरत चौहान , बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कृष्णा राणा, प्रदीप सहित सैकड़ों लोग दर्शन को पहुँचे हुए थे।