कर्णप्रयाग । डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में शुक्रवार को “एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट : समझ एवं अनुप्रयोग” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया l कार्यशाला में वाणिज्य विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हिना नौटियाल ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट के बारे में सामान्य जानकारी दी तथा एबीसी आईडी बनाने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया l इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी. एन. खाली ने कहा कि एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म एजुकेशन सिस्टम में पारदर्शिता बढ़ाने के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को आसानी से एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में स्थानांतरण की सुविधा भी प्रदान करता है l कार्यक्रम का संचालन डॉ पूनम ने किया l इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. कमलेश चंद्र लोहनी,डॉ. हरीश बहुगुणा उपस्थित रहे l