Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
Uncategorized उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

जनपद में हुई अतिवृष्टि से परिसंपतियों के नुकसान के प्रबंधन के लिये जिलाधिकारी ने आंवटित किये 38लाख की धनराशि…. पढ़ें।

उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले में पिछले दिनों अतिवृष्टि के कारण नाकुरी, बरसाली,बौन, धौंत्री आदि क्षेत्रों क्षतिग्रस्त सार्वजनिक परिसंपत्तियों एवं मोरी में पीएमजी एस वाई की सड़कों के पुनर्स्थापन एवं सुरक्षा कार्यों के लिए आपदा प्रबंधन की मद में रू. 38 लाख की धनराशि आवंटित की है।

जिलाधिकारी ने गत 29 व 30 एवं 31 जुलाई को जनपद अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर हुई अतिवृष्टि के कारण सार्वजनिक परिसम्पतियों, गूलो, नहर, पेयजल योजनाएं, मोटर मार्ग, सम्पर्क मार्ग,पैदल मार्ग, सुरक्षा दिवाले क्षतिग्रस्त होने पर सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, जल निगम, विकास खण्ड तथा पीएमजीएसवाई के सार्वजनिक क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों सार्वजनिक पुनर्स्थापना एवं आवश्यक सुरक्षात्मक कार्य किये जाने हेतु उपजिलाधिकारियों, तहसीलदार एवं विभिन्न कार्यदायी संस्था की रिपोर्ट के आधार पर सम्बन्धित विभागों को अड़तीस लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त करते हुए प्रस्तावित कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने और संपादित कार्यों की थर्ड पार्टी जांच कराए जाने के साथ ही एक माह के भीतर उपयोगिता प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी द्वारा एसडीआरएफ के तहत रिकवरी एंड रिक्ंसट्रक्शन मद से स्वीकृत उक्त 38 लाख की धनराशि में से अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड उत्तरकाशी को रू. 8 लाख, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई खंड उत्तरकाशी को रू. 6 लाख, खंड विकास अधिकारी डुंडा को रू. 4 लाख, खंड विकास अधिकारी चिन्यालीसौड़ को रू. 4 लाख, पेयजल निर्माण निगम उत्तरकाशी को रू. 2 लाख, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई उत्तरकाशी को रू. 6 लाख तथा अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई पुरोला को रू. 8 लाख की धनराशि आवंटित की गई है।

Related posts

उत्तरकाशी ब्रेकिंग:यमुनोत्री राजमार्ग पर घोड़ों से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चार घोड़ों की मौत,एक ब्यक्ति घायल

admin

देश की आन बान शान एवं गौरव का प्रतीक तिरंगे को जिस सम्मान के साथ देश और प्रदेश वासी अपने घरों में लगा रहें है,उसी सम्मान के साथ आजादी के जश्न के बाद 16 अगस्त को ससम्मान के साथ उतारकर सुरक्षित रखने की अपील की,पढ़े पूरी खबर…..

admin

पहल:मुख्यमंत्री से मुलाक़ात के समय तथा विभिन्न कार्यक्रमों में मिलने वाले उपहारों की होगी नीलामी, जनहित कार्यों में खर्च होगी धनराशि।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page