बड़कोट /अरविन्द थपलियाल। जनपद उत्तरकाशी के तहसील बड़कोट के अंतर्गत कृषकों और बागवानों ने अपनी नगदी फसलों और सेब का बिमा एक कंपनी से करवाया और बिमा कंपनी ने ऐन मौके पर कुछ कास्तकारों का बिमा रिजेक्ट कर दिया जिससे अब कास्तकार अब परेशान हैं।
भाजपा नेता संजय थपलियाल ने मामला की शिकायत कृषि मंत्री गणेश जोशी से की है और पत्र में लिखा है कि कास्तकारों और बागवानो के तरफ से अपने फसली बिमा करवाने में कोई लापरवाही नही की गई लेकिन बिमा कंपनी ने मनमाने ढंग से कुछ कास्तकारों का बिमा रिजेक्ट किया है जिससे कास्तकारों में रोष है।
मामले पर कृषि मंत्री ने महानिदेशक कृषि को तत्काल मामले पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
भाजपा नेता संजय थपलियाल ने बताया कि उन्होंने इस मामले पर उच्च अधिकारियों से भी वार्ता की है और जल्द समस्या का समाधान किया जायेगा।