बड़़कोट/अरविन्द थपलियाल। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बड़कोट,उत्तरकाशी में 28 जुलाई से 03 अगस्त तक डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं हेतु सात दिवसीय स्काउट एवं गाइड के आधारभूत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें डी.एल.एड. के कुल 68 प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण हेतु राज्य स्तर से प्रशिक्षक श्री आर.एस.नेगी, श्री चन्द्रलाल, श्रीमती शांति रतुड़ी श्रीमती साधना जोशी, श्री पुरुषोत्तम धीमान तथा मुकेश नौटियाल उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं को स्काउट एवं गाइड की मूल भावना, उद्येश्य व कर्तव्यों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षूुओं ने विभिन्न प्रकार के गांठ लगाना, झण्डारोहण करना, चिन्हों के सहारे रास्ता खोजना, टेण्ट लगाना, दिशाओं का ज्ञान, प्राथमिक चिकित्सा, कैम्प फायर आदि के गुर सीखे। प्रशिक्षु एक दिन हाइकिंग हेतु बड़कोट के जलस्त्रोत तक भी गये और वहा स्वच्छता का कार्य भी किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन शाम को प्रशिक्षुओं द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें प्रस्तुति टोलीवार की गई। प्रशिक्षण की समाप्ति पर प्रशिक्षुओं को प्राचार्य श्री संजीव जोशी के द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर राज्य स्काउट आयुक्त श्री आर.एस.नेगी द्वारा स्काउट एवं गाइड को अपनी जीवनचर्या में सम्मिलित करने व स्काउट की मूल भावना के अनूुरूप समाज के उन्नयन में निरंतर लगे रहने का आह्वाहन किया गया। प्राचार्य के द्वारा प्रशिक्षुओ से प्रशिक्षण में प्राप्त कौशलों का निरंतर उपयोग करने को प्रेरित किया गया तथा समस्त प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया। समस्त कार्यक्रम का समन्वयन डा. सुबोध सिंह बिष्ट तथा सह-समन्वयन श्रीमती अंजना सजवाण के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्य डा.शक्ति धर मिश्रा, श्रीमती बबीता सजवाण, श्री शांति रतूड़ी, श्री पवन कुमार भी उपस्थित रहे।