Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
Uncategorized उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

पुरोला उप जिला चिकित्सालय से आई अच्छी खबर पुरोला उप जिला चिकित्सालय में पहला सफल सिजेरियन ऑपरेशन, जच्चा-बच्चा स्वस्थ.. पढ़ें।

पुरोला/अरविन्द थपलियाल।जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत द्वारा जानकारी दी गई कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं में सृदृढकरण हेतु लगातार हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में उनके द्वारा अवगत कराया गया कि विगत दिवस को यमुना घाटी के उप जिला चिकित्सालय पुरोला में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी यमुना घाटी डॉ आर सी आर्य एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज असवाल के कुशल नेतृत्व में पहला सिजेरियन ऑपरेशन सफल रहा एवं ऑपरेशन के उपरांत जच्चा और बच्चा चिकित्सालय में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। डॉ0 रावत ने बताया विकासखण्ड मोरी के देवरा गांव की गर्भवती लक्ष्मी पत्नी अशोक उम्र 19 वर्ष को पुरोला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिला के परीक्षणोंपरान्त् पाया गया कि महिला हाईरिस्क गर्भवती महिला है एवं थोड़ी सी भी देर होने पर जच्चा एवं बच्चे की जान को खतरा हो सकता है इसलिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 किरण की अगुवाई में चिकित्सक दल का गठन कर, गर्भवती महिला का तत्काल सिजेरियन ऑपरेशन करवाया गया जो पूर्ण रूप से सफल रहा। उप जिला चिकित्सालय पुरोला के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सक दल की प्रशंसा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कहा गया कि चिकित्सक दल के संयुक्त प्रयास एवं इच्छा शक्ति से चिकित्सालय में पहला सिजेरियन ऑपरेशन हुआ जिसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं। वहीं सफल सिजेरियन ऑपरेशन सम्पन्न करने वाले चिकित्सक दल को पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल एवं अन्य संगठनों द्वारा भी शुभकामनाएं दी गई।
चिकित्सक दल में सर्जन डॉ0 अर्पित, एनेस्थीसिया डॉ0 अंबिका, नर्स गीता परमार, भगत सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे। उत्तराखंड सरकार एवं पुरोला विधायक श्री दुर्गेश्वर लाल के अथक प्रयासों से वर्तमान में उपजिला चिकित्सालय पुरोला में रेडियोलॉजिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ, सर्जन, फिजिशियन एवं एनेस्थीसिया आदि सभी प्रमुख चिकित्सक तैनात है।

Related posts

अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां पूरी रहेगा प्रतिबंध।

Arvind Thapliyal

बड़ी खबर उत्तरकाशी से :-सभी श्रमिकों का हुआ सफल रेस्क्यू, सभी स्वस्थ व सुरक्षित, माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर हुआ स्वागत

Jp Bahuguna

महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर ।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page