पुरोला।जनपद उत्तरकाशी के पुरोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक सोशल मीडिया पत्रकार पर अपद्रता का आरोप लगा है।
मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला का है जहां एक सोशल मीडिया पत्रकार पर ओपीडी विभाग में अपद्रता करने आरोप लगा है।
प्रभारी चिकित्सक मनोज असवाल ने उप जिलाधिकारी को पत्र लिखा जिसमें सोशल मीडिया पत्रकार पर ओपीडी में सरकारी काम में बाधा पंहुचाने का आरोप लगाया है।
इस मामले को लेकर पुरोला सहित जनपद भर के चिकित्सालयों में डॉक्टरों ने ओपीडी का कार्य बहिष्कार किया है जिससे स्वास्थ्य सेवाएं भी वाधित हो रही है।
चिकित्सकों ने उपजिलाधिकारी पुरोला, थाना पुरोला सहित CMO व DM उत्तरकाशी को पत्र लिखकर उक्त सोशल मीडिया पत्रकार पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। इधर जनपद के पुरोला सहित मोरी, नौगाँव, बड़कोट, खरादी, गडोली, ब्रह्मखाल, चिन्यालीसौड़, डुंडा, जिला अस्पताल उत्तरकाशी, भटवाड़ी आदि अस्पतालों में चिकित्सक नाराज है और कार्यवाही न होने पर ओ पी डी का बहिष्कार कर दिया है।
इधर पत्रकार प्रताप रावत ने सभी आरोपों को निराधार बताया है।