कर्णप्रयाग ।डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में स्थानांतरण के फलस्वरुप तैनात किए गए प्राचार्य प्रोफेसर विश्वनाथ खाली ने पदभार ग्रहण कर लिया है। शनिवार को महाविद्यालय पहुंचने पर स्टाफ क्लब द्वारा उनका स्वागत किया गया। प्रो. खाली ने अपने संबोधन में कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें इस प्रतिष्ठित महाविद्यालय में प्राचार्य का दायित्व निभाने का अवसर मिल रहा है जिसमें पूर्व में उन्होंने शिक्षक की भूमिका में भी कार्य किया है। महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ करने में नवाचार का प्रयोग उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास और सफलता के लिए शिक्षण के साथ-साथ सह-शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं प्रतिस्पर्धात्मक माहौल तैयार करना उनका लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उन्होंने पूरे महाविद्यालय परिवार को पूर्ण मनोयोग से कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ अखिलेश कुकरेती, डाॅ आर सी भट्ट, डाॅ राधा रावत, डॉ चंद्रावती, डॉ कविता पाठक, डॉ इंद्रेश पांडेय, वैयक्तिक अधिकारी एस एल मुनियाल, जेएस रावत सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।