Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
Uncategorized उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

आस्था ‌। कोटियालगांव मद्देश्वर महाराज के सावण के मेलें में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ और गांव की बेटियों ने अपने मैतिया देवता को दिया सोने का मुकुट और क्षत्र भेंट.. पढ़ें।

नौगांव/अरविन्द थपलियाल।देवभूमि उत्तराखंड अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक पौराणिक परंपराओं के लिये अपनी एक अलग पहचान रखता है और यह के कण कण में देवताओं का वास है।इस पुनीत कार्य में यहां की बेटी बहुए भी पीछे नहीं है।यहां हर सल मेलो का भव्य आयोजन होता है जिसमें सभी गांव की बेटी बहुए बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर अपने आराध्य देव की पूजा करते है।जो लोग उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं और यहां की सांस्कृतिक विरासत से परिचित हैं,वो जानते हैं कि रंवाई घाटी अपनी सांस्कृतिक धरोहर के लिए प्रचलित है ये हमारी सामूहिक आस्था का ही प्रमाण है कि तेजी से भागते इस ग्लोबल वर्ल्ड में हर साल लोग अपने इष्ट को पूजने और उनकी भेंट( मेले )के लिए दूर दूर से घर आते हैं | लेकिन इस बार कुछ अलग है वो इस बात का प्रमाण है कि हमारी संस्कृति में महिलाओं की सहभागिता के लिए फेमिनिज्म जैसे कॉन्सेप्ट्स की जरूरत नहीं है बल्कि वो इन बिल्ट है । वो देवता भी नचाती हैं , नौकरी भी करती हैं और घर का काम भी ऐसे मौकों पर ये सोचना भी जरूरी हो जाता है कि इस समृद्ध विरासत के हस्तांतरण और बचाए रखने की जिम्मेदारी उन नए कंधो पर है जो नौकरी और रोटी की तलाश में एक शहर से दूसरे शहर भागने को मजबूर है।

ग्राम कोटियालगांव जो कि सदियों से अपनी एक अलग पहचान रखता है चाहे वो शिक्षा,बागवानी या खेती किसानी हो, हर जगह अपनी एक पहचान ये गांव पहले से ही बनाए हुए है।
गांव जो कि चार थोकों के ब्राह्मणों और अनुसूचित जाति के परिवारों का गांव है। गांव के ग्राम देवता मद्देश्वर महाराज है जिनका हर साल सावन माह के 9 गते से 12 गते तक मेला आयोजित होता है मेले का स्वरूप दिव्य और भव्य होता है। पर इस साल का मेला कुछ विशेष था गांव की 360 बेटियों ने अपनी एकजुटता की मिशाल कायम तो की ही साथ ही अपने ग्राम देवता को भेंट स्वरूप सरताज (मुकुट) चलकुंड़िया छत्र और ढोल दिया।
इस मौके पर गांव के लोग बहुत उत्साहित दिखे थोड़ा भावुक भी क्योंकि पिछले एक साल से गांव की तीन बेटियां रचना बहुगुणा विजयलक्ष्मी गौड़ और सुदक्षणा देवी आकस्मिक निधन से चल बसी थी।
जोश जुनून और आपसी मेल मिलाप के इस मौके का वो महीनों से इंतजार कर रहे थे। इस मेले में जो सालों से अपने गांव या मायके नही आ पा रही थी चाहे वो देश विदेश के किसी भी कोने में थी या किसी भी उम्र की रही हो मेले में 90 साल की बहन भी थी जो अपनी धुन में नाचती हुई दिखी।
गांव की तरफ से प्रत्येक बेटी को सम्मान स्वरूप गांव के आराध्य देव की डोली व मंदिर की फोटो स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गई क्योंकि हम पहाड़ से ताल्लुक रखते है और अतिथि देवो भव की परम्परा को सदियों से निभाते आए है। इस मेले ने अपनी दिव्यता और भव्यता का इतिहास लिख दिया है जिसे आने वाली पीढ़ी हमेशा याद करेगी।
कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र नौटियाल जी द्वारा किया गया व मौके पर ग्राम प्रधान श्रीमती सीना देवी,कैलाश नौटियाल संदीप बंधानी,हिमांशु नौटियाल योगेश बंधानी,लोकेश नौटियाल विष्णु बंधानी,अमलेश बिजल्वाण,आर्दश बंधानी,ऋषभ डोभाल, नीतिश बंधानी,प्रभा देवी गंगोत्री देवी,मंजरी देवी,अजुध्या देवी,लक्ष्मी देवी, मीमा देवी,मीना, हेमलता डोभाल, आर्य मंगला देवी,राजेश्वरी नौटियाल आदि लोग उपस्थित थे इस देवकार्य को में विशेष रूप से श्वेता बंधानी,बबिता डोभाल,विनिता डोभाल,प्रियंका सेमवाल,कुसुम बहुगुणा जैसी बेटियों ने पूर्ण करने का बीड़ा उठाया और उसे बखूबी निभाया देवता के पुजारी बालकृष्ण बिजल्वाण और देवकार्य के पुरोहित मोहन प्रसाद शास्त्री ने सभी बेटियों को आशिर्वाद दिया।

Related posts

राशन विक्रेताओं के लाभांश भुगतान के लिए 9 करोड़ 35 लाख की धनराशि हुई अवमुक्त, सरकार का वादा, बातें कम काम ज्यादा-रेखा आर्या

admin

स्वच्छता की शपथ के साथ नुक्कड़ नाटक और श्रमदान से सफाई,पढ़े पूरी खबर……

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page