Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

बड़ी खबर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुनर्गठन और परिसीमन की कार्यवाही की जायेगी संपन्न: डीएम

उत्तरकाशी /अरविन्द थपलियाल।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पहले पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की कार्यवाही संपन्न कराई जाएगी। जिसके लिए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने शासन के निर्देशानुसार समयसारिणी घोषित करते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आगामी 29 जुलाई से शुरू हो रही यह प्रक्रिया वर्ष 2011 की जनसंख्या को आधार मानकर संपन्न कराई जाएगी।

ग्राम पंचायतो के पुनर्गठन एवं परिसीमन के लिए जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में घोषित समय सारिणी के अनुसार आगमी 27 जुलाई को राजस्व ग्रामों की सूची प्राप्त करने के बाद 30 जुलाई से 7 अगस्त 2024 तक पुनर्गठन प्रस्ताव प्राप्त किए जाएंगे। प्राप्त प्रस्तावों का परीक्षण एवं सूची तैयार करने का कार्य आगामी 8 से 12 अगस्त तक होगा और 13 अगस्त 2024 को पुनर्गठन प्रस्ताव का अनन्तिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। पुनर्गठन प्रस्तावों पर 14 से 16 अगस्त तक आपत्तियां आमंत्रित कर 17 से 21 अगस्त तक आपत्तियों का निस्तारण किया करने के उपरांत 22 अगस्त से 23 अगस्त तक अंतिम प्रस्तावों का प्रकाशन कर निदेशालय को भेजे जाएंगे।

तय कार्यक्रमानुसार नवगठित एवं उससे प्रभावित अन्य ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन प्रस्ताव 27 अगस्त से 30 अगस्त 2024 की अवधि में तैयार कर 31 अगस्त 2024 को प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम सूची का अनन्तिम प्रकाशन किया जाएगा। प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के प्रस्तावों पर आपत्तियां आमंत्रित करने के लिए 2 सितंबर से 4 सितंबर 2024 की अवधि तय की गई है और 5 से 8 सितंबर तक आपत्तियों का निस्तारण कर 9 सितंबर 2024 को परिसीमन प्रस्तावों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

पुनर्गठन एवं परिसीमन प्रस्ताव से संबंधित आपत्तियां जिलाधिकारी कार्यालय, जिला पंचायतीराज अधिकारी कार्यालय एवं विकास खंड कार्यालय में प्रस्ततु की जा सकेंगी।

Related posts

उत्तरकाशी:जल जीवन मिशन की बैठक में अनुपस्थित अधिशासी अभियंताओं के डीएम ने दिए स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश

admin

सिंगल विंडो सिस्टम के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें- मुख्य सचिव

admin

पर्यटन मंत्री के बेटे सुयश महाराज पत्नी टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी संग किया शहीद द्वार का लोकार्पण

admin

You cannot copy content of this page