Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

कर्णप्रयाग कालेज में एनसीसी इकाई ने मनाया कारगिल विजय दिवस शहीदों को दी श्रद्धांजलि .. पढ़ें ।

कर्णप्रयाग (चमोली)डॉo शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय
कर्णप्रयाग की एनसीसी इकाई द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया गया, जिसमें भारतीय सेना के जवानों की शौर्यगाथा का वर्णन किया गया। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देशभक्ति गीत प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कैडेट साक्षी ने, द्वतीय स्थान अनुपमा ने जबकि तृतीय स्थान रोहित ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में कैडेट अंशू ने प्रथम, कशिश ने द्वितीय व वेद प्रकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ० अखिलेश कुकरेती ने इस अवसर पर कहा कि कारगिल युद्ध हम सभी को भारतीय सेना के शौर्य एवं साहस की याद दिलाता है। एनसीसी प्रभारी डॉ० वाई०सी० नैनवाल ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा में भारतीय सेन द्वारा जो अपना पराक्रम प्रदर्शित किया गया है वह निश्चित रूप से अद्भुत एवं प्रशंसनीय है। हमें अपनी सेनाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा एनसीसी कैडेटों को भारतीय सेना में अपना कैरियर बनाना चाहिए। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ० आरसी भट्ट डा० राधा रावत, डॉ० मदनलाल शर्मा, डाॅ० कीर्तिराम डंगवाल, डॉ० पूनम, डॉ० हिना, डॉ० दिशा, डॉ० शालिनी, डा० कमल किशोर द्विवेदी,मुकेश कंडारी, सोहन लाल, जगदीश सिंह रावत आदि मौजूद रहे। वहीं रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा महाविद्यालय में रक्त दान परेरणा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें सीएचसी कर्णप्रयाग द्वारा छात्र- छात्राओं को रक्तदान हेतु प्रेरित किया गया।

Related posts

आप का बढ़ता कुनबा, रुद्रप्रयाग जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी हुए पार्टी में शामिल,कर्नल कोठियाल ने दिलाई सदस्यता

admin

भाजपा की रायशुमारी में नामों की लंबी कतार बड़कोट और नौगांव व पुरोला में टटोली नब्ज अब नामों पर मंथन… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

महाविद्यालय में आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page