डोईवाला(देहरादून)। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में एक अगस्त को डा.देवेश प्रसाद भट्ट प्राचार्य के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे। जुलाई माह की आखिरी तारीख को वर्तमान प्राचार्य डा.डी.सी.नैनवाल सेवानिवृत्त हो रहे हैं। शासन ने एक अगस्त को रिक्त हो रहे प्राचार्य के इस पद पर बेरिनाग(पिथौरागढ) पीजी कालेज के प्राचार्य डा.भट्ट के स्थानांतरण के आदेश गुरुवार को जारी कर दिए हैं। डा. भट्ट बेरिनाग से पूर्व वेदीखाल (पौड़ी) महाविद्यालय में प्राचार्य और ऋषिकेश महाविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर भौतिकी एवं परीक्षा नियंत्रक के रूप में सफलतापूर्वक कार्य कर चुके हैं।