Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

बड़कोट व्यापार मंडल की महत्वपूर्ण बैठक और मांगे व्यापारियों के सुझाव.. पढ़ें।

बड़कोट/ अरविन्द थपलियाल।बड़कोट नगर व्यापार मण्डल की एक बैठक आहूत की गई जिसमे नगर के सभी व्यापारी उपस्थित रहे, बैठक में सभी व्यापारियों ने अपने सुझाव और विचार रखे जिसमे अनेक बिंदुओं पर चर्चा होने के बाद व्यापारी हित में कई अहम फैसले लिए गये ,व्यापार मण्डल अध्यक्ष धनवीर सिंह रावत ने बताया की हर तीन माह में आम बैठक बुलाई जाती है, जिस में व्यापारियों की समस्या और सगठन को संगठित रखने के लिए कई निर्णय और फैसले लिए जाते है, व्यापार मंडल की बैठक में इसबार भी कई अहम फैसले लिए गए जिसमे क्षेत्र में बड़ रहे फेरी वालों की संख्या से व्यापारियों व्यापार काफी प्रभावित हो रहा है।अध्यक्ष ने बताया कि फेरी वालों से ना आम जन को फायदा होता है ना सरकार को नकली समान बेच के चले जाते है, और बाद में आम जन अपने को ठगा महसूस करता है और कई घटनाएं सामने आई है की फेरी की आड़ में नशा खोरी इसमें आदि में भी इनकी काफी भूमिका रहती है जिसको रोकना आवश्यक है व्यापारियों की आम बैठक में निम्न फैसले लिए गए रविवार को बड़कोट नगर क्षेत्र की दुकानें/गुदाम पूर्ण तह बन्द रहेंगे होटल और सब्जी डेरी की दुकानों में कोई भी खाद्य सामग्री दुकान के बहार नही लगाई जाएगी, मंगलवार को मट्टन चिकन शेलून नाई सभी दुकानें पूर्ण बन्द रहेगी, नगर क्षेत्र में कोई भी पुरुष महिला ब्यूटी पार्लर नही चलाएगा आगे कोई ऐसा करता है तो शक्त करवाई की जाएगी, नगर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की बिना प्रमिशन के फेरी रेडी नही लगाई जाएगी सभी व्यापारी अपनी दुकानों के बोर्ड जो जीएसटी या फूड लाइसेंस में नाम होगा वही रखेगे बदल कर कोई भी नाम नही रखा जाएगा, नगर में अगर किसी व्यापारी भाई/बहन का निधन होता है तो जबतक शव यात्रा नही निकल जाती है तब तक सम्पूर्ण बाजार पूर्णतः बन्द रहेगा, व्यापार मण्डल के द्वारा कथा पुराण शुभ दिन निकाल कर अगस्त माह में कराई जाएगी, फेरी वालों को शक्ति से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन से सहयोग लिया जाएगा जिसके लिए थाने में जल्दी बैठक बुलाई जाएगी, कार्यकारणी के द्वारा सभी व्यापारियों से अपील की गई की संगठन हित में नियमों का पालन करें बैठक में कार्यकारणी के सभी पदाधिकारी मौजूद थे । बैठक में अध्यक्ष धनवीर रावत, महामंत्री सोहन गैरोला ,कोषाध्यक्ष सुनील मनवाल ,उपाध्यक्ष प्रकाश राणा, दिनेश चौहान ,मनोज अग्रवाल, प्रदीप असवाल ,जयसिंग राणा, मदन पैनूली, महादेव उनियाल, शरत चौहान ,अजय चौहान, नीरज, रावत ,अवतार राणा ,मोनू उनियाल, प्रदेश मंत्री राजा राम जगुड़ी, जिला महामंत्री सुरेन्द्र रावत, सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे ।।

Related posts

उत्तरकाशी :इको टूरिज्म विकसित कर लाखों लोगों को दिया जायेगा रोजगार :उनियाल

Jp Bahuguna

कुलदीप के प्रयास से बच गई कैंसर पीड़ित की जान

admin

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उत्तरकाशी क्रिकेट एशोसिएशन सचिव मेहरा को किया सम्मानित , क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर …..

admin

You cannot copy content of this page