Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
Uncategorized उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ हुआ वृक्षारोपण के नव-प्रवेशित छात्र/छात्राओं के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन…. पढ़ें।

बड़कोट/अरविन्द थपलियाल। जनपद उत्तरकाशी के राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में बी० ए० / बी० एस- सी० प्रथम वर्ष में नव-प्रवेशित छात्रों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत डॉ अविनाश कुमार मिश्रा एवं प्राचार्य तथा समस्तत स्टॉशफ एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्व्प्रलन के साथ हुई। अभिविन्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० विनोद कुमार ने की तथा कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के समारोहक बी० एल० थपलियाल ने किया। डॉ रश्मि उनियाल ने, नव-प्रवेशित छात्रों को नई शिक्षा नीति क्या है, भारत में नई शिक्षा नीति कब से लागू हुई, NEP का मुख्य उद्देश्य क्या है, को पावर पॉइंट प्रजटेंशन के माध्यिम से विस्तायर से बताया। डॉ विनय शर्मा ने एन०सी०सी० ABC ID के विषय पर प्रकाश डाला डॉ संगीता रावत ने महाविद्यालय में संचालित एन०एस०एस० इकाई के लाभों से छात्रों को परिचित करवाया, डॉ दिनेश शाह ने स्पो०र्स एवं एंटी ड्रग्स सेल से छात्रों को अवगत करवाया डॉ प्रवेश कुमार ने एंटी रैगिंग आदि पर छात्रों को जागरूक किया । अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ० जगदीश चन्द्र रस्तोगी ने परीक्षा, इको क्लब एवं छात्रवृत्तिए रोवर-रेंजर की जानकारी छात्र-छात्राओं को विस्तानर से दी । कार्यक्रम में स्नातक प्रथम वर्ष की छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में नव प्रवेशार्थियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं कार्य क्रम के अंत में वृक्षारोपण भी किया । इस अवसर पर कार्यक्रम के समारोहक महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० बी० एल० थपलियाल प्राचार्य डॉ विनोद कुमार एवं समस्तर महाविद्यालय स्टॉकफ उपस्थित रहा ।

Related posts

यमुनोत्री दर्शन को आ रही महिला श्रद्धालु की ह्रदय गति रुकने से मौत, आंकड़ा पहुँचा 42, स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंतनीय विषय…….

admin

चकराता-जौनसार के खूबसूरत पर्यटन स्थल बन सकते हैं आर्थिकी के आधार : प्रो.तलवाड़

admin

उत्तराखंड शासन ने पीसीएस अधिकारियों के किये तबादले

admin

You cannot copy content of this page