Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

ब्रेकिंग । पेयजल पंपिंग योजना स्वीकृति को मुख्यमंत्री धामी को 47वें दिन मिला शिष्टमंडल सीएम ने दिया भरोसा… पढ़ें।

बड़कोट/अरविन्द थपलियाल।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में सायं बड़कोट क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने विधायक दुर्गेश्वर लाल के नेतृत्व में भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने बड़कोट पेयजल पंपिंग योजना से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि बड़कोट पेयजल पंपिंग योजना की समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल की मांग पर पंपिंग पेयजल योजना के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर प्रतिनिधियों ने एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को सौंपा। मुख्यमंत्री ने ज्ञापन में वर्णित समस्याओं के समाधान पर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प है और इस दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं।
मालूम हो कि बड़कोट नगरपालिका में अनिश्चितकालीन अनशन और भूख हड़ताल पिछले 6जुन से आजकक गतिमान और आंदोलन को आज 47वां दिन है जहां पूर्व सैनिक प्रविन रावत भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष बीजेपी सतेंद्र राणा, पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, पूर्व ज़िलाध्यक्ष जयवीर सिंह जयारा, प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा चण्डी प्रसाद बेलवाल, मण्डल अध्यक्ष जयप्रकाश रावत,अजय रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष जशोदा राणा, धनवीर रावत, राजाराम जगुडी़सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related posts

त्यूणी अग्निकांड अपडेट:-डीएम ने दिए मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश, ढाई से नौ साल की मासूम बच्चियां थी जान गवाने वाली

admin

हत्या को अंजाम देने वाला अभियुक्त मात्र 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार उत्तरकाशी के गजणा क्षेत्र मे हुये हत्या के प्रकरण का पुलिस ने किया खुलासा औरSP उत्तरकाशी द्वारा पुलिस टीम को दिया गया 2500 रु0 का पुरूस्कार … पढ़ें।

Arvind Thapliyal

*प्राकृतिक आपदाओं में राहत व बचाव कार्य को चकराता में हुई माॅक एक्सरसाइज*

admin

You cannot copy content of this page