Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

पेयजल पंपिंग योजना की वितिय स्वीकृति को लेकर बड़कोट में अनिश्चितकालीन अनशन और भूख हड़ताल 45वें दिन जारी…. पढ़ें।

बड़़कोट /अरविन्द थपलियाल। बड़कोट पेयजल पंपिंग योजना के लिए बड़कोट में शनिवार को जहां नगरवासियों का अनिश्चितकालीन धरना 45वें दिन भी जारी रहा, वहीं अनशन स्थल पर पूर्व सैनिक प्रवीन सिंह रावत पांचवे दिन भी भूख हड़ताल पर डटे रहे। वही धरना स्थल पर पहुंचे यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल एवं सांसद प्रत्याशी रहे बॉबी पंवार को आंदोलनकारी ने खूब खरी-खोटी सुनाई।
शनिवार को यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल आंदोलनकारियों से अनशन स्थल पर अनशन स्थगित करवाने पहुंचे, लेकिन पंपिंग योजना की वित्तीय तथा मई, जून के पानी का बिल माफ करने की मांग सहित अन्य मांग रखी। साथ ही आंदोलनकारियों ने विधायक से कहा कि यदि प्रदेश सरकार के पास बड़कोट की पेयजल पंपिंग योजना के लिए 72 करोड़ नही हैं तो प्रदेश सरकार बड़कोट पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को मांग पत्र प्रस्ताव भेजे और बड़कोट पेयजल योजना की टोकनमनी स्वीकृत करें और साथ ही आंदोलनकारियों ने एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री को मिलने विधायक के नेतृत्व में देहरादून जाने की बात कही।
जिस पर विधायक संजय डोभाल ने कहा है कि अभी बड़कोट नगर के लिए 2 करोड़ 90 लाख की एक नलकूप योजना के टेंडर हो गए हैं औऱ एक करोड़ की योजना पर काम शुरू हो गया है। जिससे नगर को पेयजल की तात्कालिक समस्या कम हो जाएगी और 72 करोड़ की दीर्घकालिक पेयजल पंपिंग योजना की स्वीकृति के लिए वह प्रयासरत हैं। और शिष्टमंडल के साथ मुख्यमंत्री मिलने को आंदोलनकारियों को कहा। इस मौके पर टिहरी लोक सभा से सांसद प्रत्याशी रहे बॉबी पंवार भी अनशन स्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों को अपना समर्थन दिया तथा उनके साथ अपना सहयोग देने की बात कही।
इस मौके पर प्रवीन रावत, सुनील थपलियाल, अजय रावत,सुमित्रा, सुंदर देई, विजय रावत भक्त, संजय अग्रवाल, सोबेन्द्र चौहान, एसएस रावत, सुमन रावत, पूर्ण सिंह रावत, विनोद चौहान, सुभाष रावत,राजीव जयाड़ा, वासुदेव डिमरी,महावीर माही,आराधना, ममता, बबिता, गोदाम्बरी, मुन्नी देवी, हेमंत, हेमा बच्छेर, सुमित्रा, निर्मला, इंदुबाला, स्वतंत्री, चतरी देवी, रीना रावत,अमिता ,सुमित्रा, अनिता, गीता, अनूप, मनमोहन, प्रताप रावत, जय सिंह, कपिल ,शिवप्रसाद, चन्द्रमणि,उपेन्द्र ,गौतम ,तेग सिंह,दिपेंद्र मिश्रवान, सहित सैकड़ों महिलाएं व नगरवासी मौजूद थे।

Related posts

उत्तरकाशी:स्वास्थ्य मेलों के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

admin

24 आईएएस अधिकारियों 22 पीसीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में हुआ फेरबदल, वंशीधर तिवारी को GMVN की अतिरिक्त जिम्मेदारी

admin

जीरो टॉलरेंस की सरकार में उपनिदेशक के हौसले बुलंद,शिकायत को महीने बीतने के बाद जांच अधिकारी नही पहुँचे,बीजेपी नेता व ग्रामीणों में आक्रोश

admin

You cannot copy content of this page