बड़कोट/अरविन्द थपलियाल। नगरपालिका बड़कोट में पिछले 41दिनों से पंपिंग योजना की स्वीकृति को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन अनशन और भूख हड़ताल को प्रशासन ने जबरन समाप्त करने की कोशिश की गईं है और आंदोलनरत लोगों को धरना स्थल से पुलिस उठाकर थाने ले गई जिससे नगरपालिका क्षेत्र में लोगों के भीतर भारी आक्रोश है।
हांलांकि प्रशासन तहसील परिसर से से इस अनशन और और आंदोलन को उठाने में सफल रही लेकिन धरना और भूख हड़ताल अभी मुख्य बाजार में सब्जी मंडी के पास जारी है और पूरण सिंह रावत की जगह अब पूर्व सैनिक प्रविन सिहं बैठें हैं क्योंकि पूरण सिंह रावत को पुलिस प्रशासन देर रात को भूख हड़ताल से उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया था।
बतादें कि पिछले 06दिनों से भूख हड़ताल में बैठे पूरण सिंह रावत को पुलिस प्रशासन देर रात उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया और अन्य लोगों को सुबह उठाकर पुलिस थाने में ले गई जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और अब सरकार और प्रशासन के खिलाफ नगरपालिका क्षेत्र में उग्र आंदोलन भी हो सकता है।
पिछले 41दिनों से आंदोलनरत जय हो ग्रुप के संयोजक सुनिल थपलियाल और सामाजिक कार्यकर्ता अजय रावत सहित अन्य लोगों को पुलिस ने जबरन उठाया है और पूरण सिंह रावत की जगह भूख हड़ताल पर बैठे प्रविन सिहं पूर्व सैनिक।
माना जा रहा है कि बिना मांगों को माने सरकार और प्रशासन ने तानाशाहीपूर्ण कदम उठाया है जिससे नगरपालिका क्षेत्र के लोगों में आक्रोश की चिंगारी भड़क गईं हैं।
जय हो ग्रुप संयोजक सुनिल थपलियाल ने बताया कि अनिश्चितकालीन अनशन और भूख हड़ताल तबतक जारी रहेगी जबतक मांगे नहीं मानी जाती हैं और पुलिस प्रशासन के इस कदम को आंदोलनकारियों ने निंदनीय बताया है।