नौगांव/अरविन्द थपलियाल। मुंगरसन्ति क्षेत्र में धयेश्वर नाग महाराज का मेला पौराणिक व धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं के साथ मनाया गया।
धयेश्वर नाग महाराज का मेला पौराणिक मेला स्थल दारसौं में मनाया गया जहां दूरदराज क्षेत्रों से सैकड़ों लोग मेले के लुफ्त उठाने पंहुचे।
मालूम हो कि धयेश्वर महाराज का यह मेला पौराणिक मेला स्थल दारसौं में होता हैं जहां मुंगरसन्ति क्षेत्र के लगभग 20से25गांव के लोग पंहुचते हैं और मेले मे धयेश्वर नाग महाराज ने मन्नत मांगते हैं।
धयेश्वर नाग महाराज पहले दिन दारसौं थान के गृभागृह से निकलकर कफनौल थान के लिये प्रस्थान कर दुसरे दिन क्षेत्र भ्रमण कर दारसौं मेला स्थल पंहुचती है और देवता वहां रात्रि प्रवास करता है और दुसरे दिन दारसौं मेला स्थल पंहुचकर श्रद्धालु दर्शनार्थ होतें हैं।
बतादें कि धयेश्वर नाग की पुजा दारसौं गांव के थपलियाल, नौटियाल,और उनियाल पुजारी पुजा पूरे वर्ष करतें हैं, और धयेश्वर नाग देवता के देव माली रामप्रकाश थपलियाल हैं और दारसौं, थोलिंका, कफनौल तीन थान हैं।
आषाढ मास में धयेश्वर नाग महाराज का मेला गत वर्ष दारसौं के विशाल मेला स्थल पर होता है और यहां का पौराणिक व धार्मिक महत्व बहुत पवित्र है।