Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

दारसौं थान से धयेश्वर नाग गृभगृह से आये बहार भक्तों ने सुख शांति और समृद्धि की मांगी मन्नत.. पढ़ें।

नौगांव/अरविन्द थपलियाल। मुंगरसन्ति क्षेत्र के शिवनगरी दारसौं में धयेश्वर नाग देवता आज गृभागृह से बहार आने पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन के साथ मन्नत मांगी।
शिवनगरी दारसौं में धयेश्वर नाग देवता के गृभगृह से बहार आते ही इंद्रदेव ने झमाझम बारिश कर दी जिससे दारसौं में पंहुचे श्रद्धालुओं ने जय-जयकारे लगाये और आपने आरध्य देव पर फुलों की बौछार की।
धयेश्वर नाग देवता के मुख्य पुजारी माली रामप्रकाश थपलियाल ने भक्तों से धयेश्वर नाग देवता के दर्शन कलवाये और लोगों को सुख शांति और समृद्धि का आशीर्वाद दिया।
धयेश्वर नाग देवता के मंदिर समिति अध्यक्ष चंद्रमोहन पंवार ने बताया कि धयेश्वर नाग देवता के तीन थान हैं जिसमें दारसौं, थोलिंका, कफनौल,है और देवता बारी बारी से तीनों थानों में रहते हैं।
बताया कि इस बार धयेश्वर नाग दारसौं थान में विराजमान थे और आज गृभागृह से बहार निकलकर कफनौल थान के लिये प्रस्थान किया, धयेश्वर नाग की आज रात्रि की पुजा अर्चना कफनौल मंदिर में होगी और 25जुन को धयेश्वर का मेला दारसौं में होगा जहां विशाल मेला स्थल है और सैकड़ों लोग मेला स्थल पर धयेश्वर नाग के दर्शन करेंगें।
मालूम हो कि धयेश्वर नाग को मुंगरसन्ति क्षेत्र में जब सुखा पड़ता है तो बारिश की मांग धयेश्वर नाग देवता से की जाती है,और आज गृभागृह से नाग देवता जैसे ही बहार आये तो मौसम ने बारिश की बुंदों से भक्तो की मन्नत पूरी कर दी।
आप सभी लोग धयेश्वर नाग मेला स्थल कल जरूर पंहुचे ज
जो एक पवित्र स्थल है और प्रकृति का सुंदर मनमोहक स्थल है।

Related posts

आई टी बी पी के महानिदेशक ने की सीएम से भेंट, अर्धसैन्य बलों के आश्रितों को नौकरी देने के फैसले पर जताया आभार

Jp Bahuguna

उत्तरकाशी:नौगांव में बॉबी पंवार की रिहाई को युवक चढ़ा टॉवर पर,देर शाम को प्रशासन के आश्वासन पर उतर आया नीचे

admin

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शहीद जवान मनदीप नेगी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि 

admin

You cannot copy content of this page