Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी देश विदेश बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

बड़कोट पम्पिंग पेयजल योजना मामला- बाबा बौखनाग देव मंदिर भाटिया गाँव में अर्जी लगाने पहुँचे आंदोलनकारी,जहां बाबा से पम्पिंग पेयजल योजना की सरकार से जल्द स्वीकृति एवं क्षेत्र में बारिश होने की गुहार लगाई गई।पढ़े पूरी खबर…

बड़कोट ।
नगर पालिका बड़कोट में पेयजल किल्लत से निजात दिलाने के लिए पेयजल पम्पिंग योजना की स्वीकृति के लिए आंदोलनकारियो का धरना जारी है इसके साथ शुक्रवार को कुछ आंदोलनकारी बाबा बौखनाग देवता के मुख्य मंदिर भाटिया गाँव में अर्जी लगाने पहुँचे जहां बाबा से पम्पिंग पेयजल योजना की सरकार से जल्द स्वीकृति एवं क्षेत्र में बारिश होने की गुहार लगाई गई।
धरने में आज पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 6 की दर्जनों महिलाओ ने धरना स्थल पर में शामिल होकर जमकर नारेबाजी की ।
मालूम हो कि भीषण पेयजल किल्लत से परेशान नगर वासियों का क्रमिक धरना नौवे दिन भी जारी रहा। , नगर पालिका के सातों वार्ड की महिलाएं ,बुजुर्ग ,युवाओ ने सरकार से पम्पिंग पेयजल योजना के लिए वित्तीय स्वीकृति कि मांग की, नगरवासी लंबे समय से पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं, नगरवासी यमुना तिलाड़ी से पेयजल पंपिंग योजना का निर्माण किए जाने की लगातार मांग करते आ रहे हैं और 06 जून 2024 से बड़कोट तहसील स्थल पर क्रमिक धरना दे रहे है, इधर आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल बाबा बौखनाग देवता के पौराणिक मन्दिर भाटिया गांव पहुँचा जहां उन्होंने बाबा के दरवार में अर्जी लगाने के साथ हाथों में पेयजल पंपिंग योजना की स्वीकृति की मांग की तख्तियों को हाथ मे लेकर बाबा बौखनाग से गुहार लगाई। जिस पर बाबा ने देव पशवा के रूप में अवतरित होकर दो दिन के भीतर परिचय देने की बात कही।प्रतिनिधि मण्डल में जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल, सरपंच अजय रावत, दिनेश रावत,विजय सिंह रावत, कपिल राणा, रोहित रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, होटल एशोसिएशन अध्यक्ष सोबन राणा ,श्रीमती कृष्णा राणा आदि शामिल थे जबकि धरना देने वालो में पूर्ण सिंह रावत, दीपेंद्र मिश्रवान,नीरज सिंह,रोहन सिंह, नरोत्तम रतूड़ी, ताजीराम सिंह रावत,प्रताप रावत, सत्य प्रसाद नौटियाल,महिदेव सिंह,दलवीर सिंह,चैन सिंह,त्रेपन सिंह,ममता,माधुरी,माहेश्वरी,रोशनी,लक्ष्मी सोना देवी,कमला देवी,राम प्रसाद बिजल्वाण, भगवती बिजल्वाण,सुमन चौहान,दुर्गा, ठकरी,मनीष ,उषा देवी,गुलाबी ,नंदा मिश्रवान,नीलम,भगत दास,सुषमा ,प्रेमा,शिल्पी,मीना,रमेशी सहित दर्जनों नगर वासी मौजूद थे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड बागवानी विभाग के माध्यम से इको टास्क फोर्स को उपलब्ध कराए गये बोलेरो वाहनों एवं मोटरसाइकिलो का किया फ्लैग ऑफ

admin

दून बलूनी मानसून क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू,पढ़े पूरी खबर……

admin

उत्तरकाशी:यमुनोत्री विधायक ने किया तीन जियो टावरों का शुभारंभ

admin

You cannot copy content of this page