नौगांव/अरविन्द थपलियाल।जन समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारित करने व जनता के बीच चौपाल के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों की मूलभूत समस्याओं को तय विकास खडं स्तरीय अधिकारियों की मौजदूगी में निराकरण करने हेतु सोमवार को देर सांय मुख्य विकास अधिकारी श्री जय किशन ने नौगांव में जनता के द्वार चौपाल लगाकर अधिकांश जन समस्याएं मौके पर ही समाधान्ति की l
बता दें कि मुख्य विकास अधिकारी यमुना घाटी के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर क्षेत्रों की यथा भौगोलिक स्थिति व जन आकांक्षाओं के अनुरूप बुनियादी सुविधाओं को सुविधाजनक केंद्रित करने के लिए स्थलीय निरीक्षण कर जनता के द्वार मुताबिक हो रहे है l
नौगांव में आयोजित चौपाल में क्षेत्र वासियों की जन समस्याएं बिजली,पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, भूमि प्रतिकर, सड़क, दूरसंचार आदि को प्राथमिकता के आधार नियमानुसार निराकरण करने के मुख्य विकास अधिकारी ने रेखीय विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया l
उन्होंने कहा कि चौपाल में जितनी भी समस्याएं क्षेत्र वासियों द्वारा बताई गयी है l निश्चित ही उन सभी समस्याओं को गम्भीरता पूर्व क समाधान की ओर हल किये जाने के भरसक प्रयास किये जायेगें l।जन समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारित करने व जनता के बीच चौपाल के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों की मूलभूत समस्याओं को तय विकास खडं स्तरीय अधिकारियों की मौजदूगी में निराकरण करने हेतु सोमवार को देर सांय मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने नौगांव में जनता के द्वार चौपाल लगाकर अधिकांश जन समस्याएं मौके पर ही समाधान्ति की l
बता दें कि मुख्य विकास अधिकारी यमुना घाटी के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर क्षेत्रों की यथा भौगोलिक स्थिति व जन आकांक्षाओं के अनुरूप बुनियादी सुविधाओं को सुविधाजनक केंद्रित करने के लिए स्थलीय निरीक्षण कर जनता के द्वार मुताबिक हो रहे है l
नौगांव में आयोजित चौपाल में क्षेत्र वासियों की जन समस्याएं बिजली,पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, भूमि प्रतिकर, सड़क, दूरसंचार आदि को प्राथमिकता के आधार नियमानुसार निराकरण करने के मुख्य विकास अधिकारी ने रेखीय विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया l
उन्होंने कहा कि चौपाल में जितनी भी समस्याएं क्षेत्र वासियों द्वारा बताई गयी है l निश्चित ही उन सभी समस्याओं को गम्भीरता पूर्व क समाधान की ओर हल किये जाने के भरसक प्रयास किये जायेगें l