बड़कोट/अरविन्द थपलियाल। राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में जंतु विज्ञान विभाग के तत्वावधान में 5 जून को महाविद्यालय की एनएसएस तथा एनसीसी इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बांज और देवदार के पौधों के रोपण से की गई। तत्पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। अंत में छात्र/ छात्राओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया जिसमें शीतल ने प्रथम स्थान, ममता ने द्वितीय तथा रोजी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन जंतु विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ बी एल थपलियाल ने किया गया। निर्णायकों में दिनेश शाह तथा डी पी गैरोला रहे। एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संगीता रावत तथा एनसीसी के ए एन ओ श्री विनय शर्मा सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक तथा कर्मचारियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। अंत में प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं को आशीर्वचन के साथ विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।