उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।आगामी 5 जून को पर्यावरण के संबंध में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार आगामी 05 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस को समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों को विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के निर्देश दिए गए हैं।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पैनल अधिवक्ता, पी एल वी आदि के द्वारा विद्यालयों, औद्योगिक क्षेत्रों , फैक्ट्री, ग्रामीण/पंचायत क्षेत्र, दूर –दराज के क्षेत्रों में रैली, नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन , उत्तराखंड प्लास्टिक एंड अंडर नॉन–बायोग्रेडेबल गारबेज एक्ट 2013 के विषय में भी आम जनमानस को जानकारी दी जायेगी।
साथ ही बताया गया कि 5 जून को पूरे जिले में सफाई अभियान संचालित करने के साथ श्रम दान किया जाएगा।
previous post