बड़कोट। तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत दारसौं में 29मई को भारी आंधी तूफान ने ग्रामीणों की आवासीय छानियों को क्षतिग्रस्त कर दिया जिसकी सूचना ग्रामीण गुरू प्रसाद और आशीष पुत्र जगदीश थपलियाल ने आपदा प्रबंधन हेल्पलाइन और उप जिलाधिकारी बड़कोट कार्यालय को लिखित मे दे दी है लेकिन लेकिन राजस्व पटवारी दारसौं अभितक मौके पर नहीं पंहुचे।
मालूम हो कि ग्रामीण खेती और पशुपालन पालन पर निर्भर हैं और इस प्रकार से नुकसान होना गांव के गरीब पशुपालकों के लिये बड़ी क्षति है,यहां दो परिवारों की अलग अलग दो पक्की आवासीय छानि थी।
बतादें कि जब यह आंधी तूफान आया तो दारसौं के इस क्षेत्र में फलदार पेड़ों और तकरीबन चार आवासीय छानियों को भारी नुकसान पहुंचा जिसकी कि पीड़ित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की।
क्षेत्र में उसी दिन इस आंधी तूफान ने हिमरोल निवासी हरदेव बडोनी की आवासीय छानि को भी क्षतिग्रस्त किया अब ग्रामीणों ने आंधी तूफान से प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।