देहरादून(जोगीवाला)। जोगीवाला चौक से बद्रीपुर रोड की ओर अनियंत्रित गति से आने वाले दो पहिया वाहनों की गति पर लगाम लगाने के लिए जोगीवाला के एक प्रतिनिधिमंडल ने समाजसेवी वीरेंद्र वालिया के नेतृत्व में पुलिस चौकी इंचार्ज को ज्ञापन सौंपा। चौहत्तर लोगों के हस्ताक्षर से युक्त ज्ञापन में लिखा गया है कि बद्रीपुर-माजरीमाफी-इन्दरपुर घनी आबादी वाला क्षेत्र है। प्राय: कई दो पहिया वाहन बिना हेलमेट लगाये दो से अधिक सवारियों को बिठाकर अत्यधिक स्पीड में इस सड़क पर दौड़ते हैं। इस कारण यहां दुर्घटनाएं होने का डर हर समय बना रहता है। मार्निंग वाॅक पर जाने वाले बुजुर्ग और महिलायें भी डर के साये में खुद को बचा कर चलते हैं। टैक्टर ट्राली भी बेधड़क दौड़ाये जा रहे हैं। ज्ञापन के माध्यम से चौकी इंचार्ज से इस व्यस्ततम सड़क पर यातायात नियमों का पालन करवाने,ओवर स्पीड को नियंत्रित करवाने,निरंतर पुलिस गश्त कराने एवं पुलिस बीट स्थापित करने का अनुरोध किया गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में रिटायर्ड प्रिन्सिपल प्रो.के.एल.तलवाड़,शेखर ममगांई,राजेन्द्र बिष्ट, रविंद्र सिंह रावत,सुनील घिल्डियाल, डी.एस.नेगी व डी.के.निगम सहित अनेक लोग सम्मिलित थे। चौकी इंचार्ज ने लोकसभा मतगणना के उपरांत पुलिसकर्मी उपलब्ध हो जाने पर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया है।