Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
Uncategorized उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

एसएमआर जनजातीय पीजी काॅलेज ने आयोजित की ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’ हेतु विशाल जन जागरुकता रैली

अरविन्द थपलियाल की रिपोर्ट- साहिया (देहरादून)। क्षेत्र में बढ़ते नशे के विरोध में एसएमआर जनजातीय (पीजी) कालेज साहिया के तत्वावधान में साहिया बाजार में जन-जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें सैकड़ों छात्र- छात्राओं ने नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जनमानस को जागरूक किया।
इस अभियान में एंटी नारकोटिक्स देहरादून के प्रभारी रविंद्र यादव ने कहा कि नशा मनुष्य को खोखला कर रहा है, यह युवा पीढ़ी के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं, नशे से और नशा करने वालों से दूर रहना ही बचाव है। अभिभावकों को अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। नशा एक अंतरराष्ट्रीय समस्या बन चुकी है, नशा इतना अधिक बढ़ चुका है कि इसके आंकड़े चौंकाने वाले हैं, युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। जन-जागरूकता रैली की मुख्य अतिथि भारतीय सेना से सेवानिवृत्त मेजर संतोष भंडारी ने कहा कि भारतवर्ष युवाओं का देश है, इस देश को आगे बढ़ाने के लिए युवा ही अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं परंतु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक साजिश के तहत युवाओं को नशे की ओर धकेला जा रहा है इस षड्यंत्र को हमें समझना होगा।
डाकपत्थर कालेज की राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित डा. राजकुमारी भंडारी चौहान ने कहा है कि साहिया क्षेत्र में नशे के कारण अनेक दुर्घटनाएं हो रही हैं जो चिंता का विषय है ।स्थानीय लोगों को नशे की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।
महाविद्यालय के चेयरमैन अनिल तोमर ने कहा है कि समय-समय पर जन जागरूकता की दृष्टि से महाविद्यालय द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि लोग सामाजिक बुराइयों से दूर रह सकें। नशा निवारण केंद्र विकास नगर के सचिन राणा ने नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अपने अनुभव साझा किये और कहा कि वह भी पहले नशा करते थे और अब नशे को त्याग कर एक सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने नशा करने वाले लोगों से इसे छोड़ने की अपील की ।
इस अवसर पर कॉलेज के छात्रों द्वारा नशे पर आधारित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।
जनजागरूकता रैली में प्राचार्य डा. रेनू गुप्ता, डा. रवि कुमार, विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों के प्राध्यापक डा.शशिबाला उनियाल, डा. कामना लोहानी, डा.मंजू भण्डारी, डा.अंजना शर्मा, डा. चंद्रप्रभा कोटवाल, डा. संगीता कैंतुरा, डा.नीलम ध्यानी, डा.धीरज सिंह के अलावा महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य भारत चौहान, डा. शशिकला, डा. पूजा शैलानी, रिंकूदास भारती,प्रदीप कुमार, हनुमंत ओली , विपिन उनियाल, तरुण डोभाल,भरत सिंह, पूनम चौहान, गम्भीर सिंह, नितिन तोमर , सुनील शर्मा , रितेश चौहान, रितिका चौहान, रीता तोमर एवं सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे। नशामुक्त उतराखंड अभियान के अंतर्गत प्रकाशित ई-न्यूज लैटर ‘संकल्प पत्र’ के संपादक प्रो.के.एल.तलवाड़ ने इस सफल आयोजन पर महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related posts

बड़कोट में घी की जलेबी का लगा स्टाल, नगरवासी ले पाएंगे स्वादिष्ट जलेबी का स्वाद,पढ़े पूरी खबर….

admin

उत्तरकाशी :मास्टर प्लान के तहत हर्षिल किये जा रहे सौन्दर्यकरण कार्यों की डीएम ने की समीक्षा

admin

पी जी कालेज कर्णप्रयाग में मनाया गया प्रथम राष्ट्रीय अन्तरिक्ष दिवस… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page