बड़़कोट/अरविन्द थपलियाल। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गंगानाणी बड़़कोट में वार्षिको उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया, वार्डन श्रीमती मीनाक्षी रावत प्र. अ. और उनके छात्रावास के सभी कर्मचारियों और छात्राओं ने कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए जी-जान से तैयारी की। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनेकों रोचक प्रस्तुतियाँ,रवांई,जौनपुर,जौनसारी, हारूल, नाटी, पंजाबी,गुजराती तरह तरह की झलकियों से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रधानाध्यापक श्रीमती मीनाक्षी रावत ने उपस्थित गणमान्य लोगों का फूल मालाओं से स्वागत किया। मंच का संचालन श्री ध्यान सिंह रावत ने व कक्षा 10 की छात्रा निशा ने किया।जबकि मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे तांदी गीत के साथ वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जहां सुन्दर प्रस्तुतियां रही वहीं एथलेटिक्स में राष्ट्र स्तर तक प्रतिभाग करने वाली प्राची, जापान में अपने हुनर को प्रदर्शित करने वाली शिवानी, हाई स्कूल में सर्वोच्च अंक पाने वालू बैष्णवी, इण्टर में सर्वोच्च स्थान पर रहने वाली दीपशिखा,होनहार छात्रा दीया को भी सम्मानित किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप प्रधानाचार्य रा. आदर्श बालिका इण्टर कालेज बड़कोट श्रीमती विजयलक्ष्मी रावत, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य सुमन राणा खरादी, सुरेश चन्द असवाल, गिरिराज सिंह बिष्ट आदर्श विद्यालय गंगाणी, प्रधानाचार्य माध्यमिक गंगाणी,श्री सुरेश असवाल , प्रधानाध्यापक आदर्श विद्यालय गंगाणी गिरिराज सिंह बिष्ट, बीआर सी व प्राथमिक शिक्षक संगठन के ब्लाक अध्यक्ष श्री बिजेंद्र लाल , जयदेव राणा, राकेश रमोला, बाबू लाल, सीआरसी समन्वयक नंदगांव बचन लाल , समेर सिंह असवाल, प्रधानाध्यापिका अध्यक्ष केजीबीवी, छात्राओं के अभिभावक , श्रीमती स्वेता, मनीषा, हिमानी, प्रभा, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।