बड़़कोट/अरविन्द थपलियाल।पिछले कुछ दिनों से तेज आंधी-तूफान के साथ हो रही बे मौसम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो जरूर मिली है, लेकिन
तेज आंधी और गरज चमक के साथ बेमौसम बारिश से बड़कोट व आसपास के क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। शहर में 2 घंटा ब्लैक आउट रहा , जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियां झेलना पड़ी। ।
रविवार को तेज आंधी तूफान के कारण लोगों को सुरक्षित स्थान व घरों में आश्रय लेना पड़ा, वहीं तेज बारिश और आंधी तूफान के कारण पेड़ टूट कर वार्ड नंबर 7 के पैदल रास्ते पर गिरने से आवाजाही भी बाधित हो गयी, पेड़ की डाल टूटकर खड़े वाहनों पर गिरे, जिससे सवार लोग बाल-बाल बचने की सूचना है।
इस बेमौसम बारिश से किसानों की फसल,नगदी फसल व बागवानी की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है। पिछले कई दिनों से यमुनाघाटी में शाम के समय तेज आंधी-तूफान के साथ हो रही बारिश से परेशान जिससे यमुना घाटी के किसान प्रशासन से उचित मुआवजा राशि की भी मांग कर रहे हैं।