Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी से पी-2 श्रेणी के मतदान केन्द्रों के लिए 67 पोलिंग पार्टियांं को रवाना अब वृहस्पतिवार को466 मतदान पार्टियों की होगी रवानगी… पढ़ें

उत्तरकाशी/ अरविन्द थपलियाल। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए आज जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी से पी-2 श्रेणी के मतदान केन्द्रों के लिए 67 पोलिंग पार्टियांं को रवाना किया गया है। शेष 466 मतदान पार्टियां वृहस्पतिवार 18 अप्रैल को जिला मुख्यालय से रवाना की जाएंगी।
आज प्रस्थान करने वाली पोलिंग पार्टियों में पुरोला क्षेत्र की 58, यमुनोत्री क्षेत्र की 7 एवं गंगोत्री विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के की 2 पोलिंग पार्टियां शामिल हैं। गत दिन भी पुरोला क्षेत्र के पी-3 श्रेणी के मतदान केन्द्रों के लिए 11 मतदान टोलियां रवाना की गई थी। प्राप्त सूचना के अनुसार यह सभी मतदान टोलियां आज अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों तक पहॅुच चुकी हैं। 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को संपन्न कराने के लिए शेष मतदान बूथों के लिए वृहस्पतिवार 18 अप्रैल को पुरोला क्षेत्र की 118 यमुनोत्री क्षेत्र की 171 एवं गंगोत्री विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की 177 पोलिंग पार्टियां जिला मुख्यालय से रवाना होंगी। इन मतदान पार्टियों को आज कीर्ति इंटर कॉलेज में बनाये गए सामग्री वितरण केन्द्र से मतदान सामग्री वितरित की गई और रवानगी से पहले इन्हें संबंधित विधान सभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूमों से ईवीएम उपलब्ध कराई जाएगी।
पुरोला के एआरओ देवानंद शर्मा, यमुनोत्री के एआरओ नवाजिश खलिक एवं गंगोत्री के एआरओ बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि मतदान सामग्री वितरण एवं पोलिंग पार्टियों की रवानगी का कार्य तय शेड्यूल के अनुसार सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो रहा है और आखिरी दिन के प्रस्थान व मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी हैं।
कीर्ति इंटर कॉलेज में मतदानकर्मियों को आज अंतिम दौर की रिफ्रेशर ट्रेनिंग भी दी गई तथा पीडीएमएस पंजीकरण की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। मतदान कर्मियों के लिए सामग्री वितरण स्थल पर ही अग्रिम धनराशि वितरित किए जाने की व्यवस्था की गई है। कीर्ति इंटर कॉलेज परिसर में चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों, सुरक्षा कर्मियों व वाहन चालकों के लिए ईडीसी व पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए फेसिलिटेशन सेंटर भी स्थापित किया गया है।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में अधिकारियों से मतदान पार्टियों के प्रस्थान, सामग्री वितरण एवं पार्टियों के मतदान केन्द्रों तक सकुशल पहॅुचने की जानकारी लेते हुए कहा है कि सभी पार्टियों व वाहनों के मूवमेंट पर निरंतर नजर रखी जाय। जिलाधिकारी ने वेबकास्टिंग और जीपीएस ट्रैकिंग व्यवस्था का भी जायजा लिया तथ नियंत्रण कक्ष को अधिक मुस्तैदी के साथ चौंबीसों घंटे संचालित किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आखिरी दौर में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखी जांय। आखिरी 48 घंटे की एसओपी के संबंध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने और शांति-व्यवस्था में खलल डालने के मामलो पर तत्परता से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाय। इस मौके पर अपर जिला निर्वाचन अधिकारी जय किशन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रजा अब्बास सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

सिलक्यारा निर्माणाधीन टनल रेस्क्यू ऑपरेशन में फंसे मजदूरों को निकालने वाले रेट माइनर्स का समान कांग्रेस को हो रहा अपच: मनवीर चौहान।

Arvind Thapliyal

श्री यमुनोत्री मंदिर समिति नवीन कार्यकारणी का हुआ चयन संजीव उनियाल उपाध्यक्ष, सुनिल सचिव और कोषाध्यक्ष बनाया प्रदीप उनियाल… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

विश्व आयुर्वेद परिषद, उत्तराखंड ने भारतीय चिकित्सा परिषद, उत्तराखंड में रजिस्ट्रार के पद पर आयुर्वेद चिकित्सक की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र….

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page