बड़कोट/अरविन्द थपलियाल।टिहरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार के समर्थकों ने बड़कोट नगर पालिका के रामलीला मैदान से मुख्य बाजार होते हुए पुरानी तहसील तक भारी जनसैलाब के साथ रैली निकली इस दौरान मुख्य चौराहा में बॉबी पंवार की माता प्रमिला देवी और उनके समर्थकों ने चुनावीं जनसभा को संबोधित किया और जनता से वोट की अपील की. बॉबी की माँ श्रीमती प्रमिला देवी ने कहा कि मैं सिर्फ जन्म देने वाली हु ,अब तो वह आपका बेटा है ,उन्होंने कहा कि मेरा बेटा चुनाव नहीं लड़ रहा, बल्कि जनता चुनाव लड़ रही है. इतिहास गवाह है कि जनता जब-जब चुनाव लड़ी है, तब-तब जनता की जीत हुई है.निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी के प्रतिनिधि के रूप में पहुँचे अन्ना हजारे टीम के सदस्य भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बॉबी लंबे समय से सड़कों पर संर्घष करते आ रहे हैं। बड़ी खुशी होती है कि जिस समाज के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है आज वह समाज उनके साथ खड़ा है। युवाशक्ति, मातृशक्ति और अभिभावक सभी लोग हमारे साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि 14 विधानसभा में सभी लोगों का भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि बॉबी पंवार जैसे बेरोजगार गरीब युवा का हाथ मजबूत करें,ये लाडला हमेशा आपके साथ खड़ा मिलेगा। इस मौके पर यमुनोत्री विधानसभा के संयोजक महावीर पंवार माही,भूपेंद्र चौधरी, पत्रकार विजेंद्र सिंह रावत, कनिष्ठ उप प्रमुख दर्शनी नेगी,वसुदेव डिमरी, पूर्व छात्र संघ महामंत्री मनमोहन रावत,बरदेव सिंह,रविंद्र चौहान, जोगेंद्र चौहान,सकल चन्द आर्य,सचिन चौहान,एपीन चौहान,प्रभात नौटियाल,भगवती बिजल्वाण, मुकेश कुमार, अनिल सिंह सहित दर्जनों लोगों ने जनसभा को सम्बोधित किया।