नौगांव/ अरविन्द थपलियाल। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में टिहरी लोकसभा चुनाव को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है. . अब देश में चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को उत्तराखंड की पांच सीटों पर मतदान होंगे. वैसे तो पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की सभी पांचों सीटों पर बंपर जीत दर्ज की थी. पार्टी अपनी पिछली जीत को इस बार भी दुहराने की जुगत में जुटी हुई है. हालांकि बीजेपी की इस उम्मीद पर पानी फेरने की फिराक में एक निर्दलीय चेहरा बॉबी पंवार नाम का बेरोजगार ने ताल ठोकी हुई है। पहले नामांकन और फिर उसके प्रचार में जुट रही भारी भीड़ और जनता के समर्थन ने सबको चौका दिया है। आज मोरी,पुरोला और नौगाँव बाजार में युवा समर्थकों का हुजूम उमड़ना राष्ट्रीय दलों की नींद हराम कर दी है।
आइए आपको बताते हैं आखिर कौन है बॉबी पंवार? साथ ही टिहरी लोकसभा सीट का क्या है चुनावी गणित।
बाॅबी पंवार देहरादून जिले के चकराता के लाखामण्डल निवासी है. हाल के वर्षों में उत्तराखंड में पेपर लीक का मुद्दा बहुत गर्म था. प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन हुआ. इसी आंदोलन से बॉबी पंवार सुर्खियों में आए थे. बॉबी पंवार खुद को एक प्रतियोगी छात्र बताता है और उत्तराखंड बेरोजगार संघ का अध्यक्ष भी है. दावा ये भी है कि, बॉबी पंवार ने ही UKSSSC यानी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में धांधली का खुलासा किया था. उसने पेपर लीक मामले में सीएम पुष्कर धामी से मुलाकात कर जांच की मांग उठाई थी जिसके बाद सीएम धामी के निर्देश पर STF ने पूरे मामले की जांच की और आरोपियों की गिरफ्तारियां शुरू की.।
वैसे
टिहरी लोकसभा सीट पर पिछले तीन चुनावों से बीजेपी लगातार जीत रही है. पार्टी की ओर से माला राज्यलक्ष्मी शाह ने जीत का हैट्रिक लगाई हैं. पहली बार उन्होंने 2012 के बाई इलेक्शन में यहां से चुनाव लड़ा जिसमें उन्हें करीब 22 हजार वोटों से जीत मिली. इसके बाद से मानो उन्होंने काभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार साकेत बहुगुणा को करीब 3 लाख वोटों से मात दी. 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में राज्यलक्ष्मी शाह ने अपने प्रतिद्वंदी प्रीतम सिंह को तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया.
एक बार फिर से बीजेपी ने टिहरी से राज्यलक्ष्मी शाह को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने इस बार जोत सिंह गुनसोला पर दांव खेला है और बसपा ने पुरोला के नेमचंद को प्रत्याशी बनाया है. इन उम्मीदवारों से सबसे ज्यादा चर्चा प्रतियोगी छात्रों से जुड़े पेपर लीक आंदोलन से चर्चाओं में आए बॉबी पंवार की हो रही है जिसनें यहां से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है. बॉबी पंवार ने टिहरी लोकसभा सीट पर ताल ठोक कर पूरे प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा दिया है.