बड़कोट /अरविन्द थपलियाल।राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में प्रभारी प्राचार्य डाॅ0 रश्मि उनियाल की अध्यक्षता व स्वीप नोडल डॉ0 दिनेश शाह के संयोजन व मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता व मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 19 अप्रैल 2024 को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों, 18 वर्ष पूर्ण कर चुके व उससे ऊपर के समस्त छात्र-छात्राओं को अपने मताधिकार का आवश्यक रूप से प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाई गई। तथा मतदान दिवस पर एन.सी.सी, एन.एस.एस,रोवर्स – रेंजर के छात्र- छात्राओं के साथ-साथ अन्य सभी छात्र-छात्राओं को अपने गांव व पास-पड़ोस के गांव के उन समस्त असमर्थ लोगों की सहायता करने के लिए कहा गया, जो मतदान केंद्र तक पहुंचने में असमर्थ हों।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी गण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।