बड़कोट/अरविन्द थपलियाल। कांग्रेस पार्टी के टिहरी लोकसभा प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला के समर्थन में यमुनाघाटी क्षेत्र के बड़कोट में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर में जनसम्पर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। साथ ही कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा व पार्टी प्रत्याशी ज्योत सिंह गुनसोला ने बड़कोट में एक होटल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तथा चुनाव को लेकर चर्चा की औऱ एक जुटता के साथ लोक सभा चुनाव पार्टी प्रतयाशी के जीत के लिए पूरी ऊर्जा के साथ काम करने के निर्देश दिए। कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि वह जिस क्षेत्र में जा रहे हैं वहां जनता का उन्हें सकारात्मक रुझान मिल रहा है। जनता इस बार परिवर्तन के पक्ष में है और कांग्रेस पार्टी को मतदान करने का काम करेगी। जनता भाजपा सरकार के शासन काल में महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है, इसलिए जनता ने पूरी तरह परिवर्तन का मन बना लिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता अब बूथ पर जाकर जनता के सकारात्मक रुझान को वोट में तब्दील करने का काम करेंगे।
इस अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान, कांग्रेस के पीसीसी सदस्य विजयपाल रावत, मनमोहन माल, दर्शन लाल, मुरारी लाल खंडवाला, गुरदेव सिंह रावत, राकेश टम्टा, ऋषभ जोगटा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।