उत्तरकाशी/ अरविन्द थपलियाल। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक राजेश कोठारी ने जिले का भ्रमण कर चुनाव व्यय पर निगरानी रखने के किये गए प्रबंधों तथा चुनाव से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। व्यय प्रेक्षक ने जिला मुख्यालय पर स्थापित इंटीग्रेटिड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के साथ ही अधिकारियों से चुनाव व्यय पर निगरानी रखने हेतु निरंतर सतर्क और सक्रिय रहकर कार्य करने का आग्रह किया ।
जिलाधिकारी एवं जिलानिर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट की मौजूदगी में व्यय पर्यवेक्षक राजेश कोठारी ने इंटीग्रेटिड कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर एफएसटी एसएसटी, सी विजिल, वेबकास्टिंग, एमसीसी, एमसीएमसी सहित चुनाव प्रबंधन व निगरानी को लेकर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मौके पर निगरानी तंत्र एवं सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद पाई गईं। तत्पश्चात राजेश कोठरी ने अधिकारियों से निर्वाचन एवं व्यय निगरानी को लेकर किये गए प्रबंधों पर चर्चा करते हुए कहा कि निगरानी दस्तों के द्वारा की गई कार्रवाई में गैर कानूनी तरीके से व्यय एवं कैश प्राप्त होने पर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करना पहला दायित्व है। आयोग द्वारा चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक प्रत्याशी के लिए चुनाव व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख निर्धारित की गईं है। जिसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। चुनाव प्रचार की गतिविधियों पर निगरानी टीमों द्वारा पैनी नजर रखी जाए और जो चुनावी व्यय रजिस्टर में दर्ज ना किया गया हों उसे सम्बन्धित प्रत्याशी व पार्टी के संज्ञान में लेते हुए व्यय रजिस्टर में दर्ज कराना सुनिश्चित करें। चुनाव प्रचार की रैली, सभाओं व जुलूसों आदि सभी गतिविधियों की नियमित रूप से रिकार्डिंग कर इसकी फुटेज सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालय का रिकॉर्ड रखने के साथ ही उनमें काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी, चाय पानी, नाश्ता भोजन आदि में किया जान वाला खर्चा निर्वाचन व्यय में जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव व्यय के लिए दस हजार रुपए से अधिक का लेन-देंन सिर्फ चैक के माध्यम से ही किया जायेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की चुनाव प्रचार के दौरान वोटर्स को प्रलोभन, गिफ्ट एवं कैश आदि का वितरण पर पाबंदी का सख्ती से अनुपालन कराने के साथ ही ऐसे हर मामले का डॉक्यूमेंट तैयार कर इस सम्बंध में आगणित व्यय प्रत्याशी के खर्चे में जोड़ा जाय।
इन मौके पर जिलाधिकारी एवं जिलानिर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले में चुनावी व्यय पर निगरानी रखने सहित विभिन्न चुनावी व्यवस्थाओं को लेकर ब्रीफ करते हुए बताया कि चुनाव के दौरान अवैध रूप से नकदी, उपहार की वस्तुएं, अवैध नशीले पदार्थ व अन्य प्रकार की अवैध व संदेहास्पद सामग्री पर निगरानी रखने के लिए जिले में 20 एसएसटी चैकपोस्ट स्थापित की गई है। जिले के भीतर 18 उड़नदस्ते भी निगरानी के लिए तैनात किए गए हैं और विभिन्न प्रकार की चुनावी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 06 वीडियो सर्विलांस टीमें तैनात की गई हैं। चिन्यालीसौड़ एअरपोर्ट पर भी एक निगरानी दस्ता तैनात किया गया है। इन सर्विलांस टीमों की कार्रवाईयों व मूवमेंट पर जिला मुख्यालय पर स्थापित एकीकृत नियंत्रण कक्ष से भी निरंतर नजर रखी जा रही है।
इस दौरान अपर जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारीएवं मुख्य विकास अधिकारी जयकिशन, उप जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी रज़ा अब्बास, पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।