उत्तरकाशी/ अरविन्द थपलियाल। जनपद में कृषि के क्षेत्र में किसानों को बहुयामी व सरलता से ऐसे कृषि यंत्रों को सब्सिडी के माध्यम से उपलब्ध कराना l जिससे बेहतर उपज व उत्पादकता बढ़ने के साथ – साथ किसानों की आय में इजाफा हो सके l
भटवाड़ी ब्लाक के ग्राम थलन में किसानों के बीच पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी श्री जय किशन ने यह बात कहते हुये कहा कि कृषि भूमियों को ओर अधिक उपजाऊ बनने के लिये विभाग द्वारा समय-समय पर विभिन्न योजनाएं संचालित की जाती है l जिसका लाभ किसानों को आवश्यक लेना चाहिए l उन्होंने इस दौरान किसानों को परम्परागत खेती के बारे में अमूल्य जानकारी बताई l साथ ही उन्होंने नाग देवता कृषि यंत्रिकरण स्वायत्त सहकारिता समूह थलन को ग्रेगी ड्रोन 75% अनुदान पर उपलब्ध कराया l
इस दौरान मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि ड्रोन, खेती के आधुनिक उपकरणों में से एक है। यह एक मानवरहित विमान होता है, या यूं कहे कि एक उड़ने वाला रोबोट है। इसे दूर से ही साफ्टवेयर के माध्यम से नियंत्रित किया जाता है। दरअसल, इसमें एक जीपीएस आधारित नेविगेशन सिस्टम और अनेक सेंसर होते हैं। यह बैटरी की सहायता से काम करता है। इसमें कई तरह के उपकरण जैसे कैमरा, कीटनाशक छिड़काव यंत्र आदि भी लगे होते हैं। मल्टी-रोटर ड्रोन, फिक्स्ड विंग ड्रोन व सिंगल-रोटर हेलीकॉप्टर ड्रोन आदि कृषि ड्रोन किसानों द्वारा प्रयोग किया जा रहे हैं।
इस मौके पर जिला कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी सचिन कुमार व ग्रामीण मौजूद रहे l