कर्णप्रया। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी अग्रवाल जातीय कोष राजस्थान ने कर्णप्रयाग महाविद्यालय के 15 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप शिक्षा सहायता धनराशि प्रेषित की है। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि श्रीमती कमला देवी गौरीदत्त मित्तल महिला पोस्ट ग्रेजुएट महाविद्यालय सरदार शहर चुरु राजस्थान और कर्णप्रयाग महाविद्यालय के मध्य नवंबर 2023 में समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षर हुआ था। इसके तहत दोनों महाविद्यालयों द्वारा बौद्धिक कार्यक्रमों का आदान-प्रदान हो रहा है। नैक प्रत्यायन संबंधी गतिविधियों की जानकारी भी आपस में साझा की गई। इसी क्रम में कर्णप्रयाग महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डा.मदन लाल शर्मा के अनुरोध पर ट्रस्टी सुरेश मित्तल द्वारा तीस हजार रुपए की शिक्षा सहायता प्रेषित की गई है। यह धनराशि 15 जरूरतमंद विद्यार्थियों को दो-दो हजार रूपए छात्रवृत्ति के रूप में एक समारोह में वितरित की जायेगी। महाविद्यालय परिवार ने इस पुनीत कार्य के लिए अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी अग्रवाल जातीय कोष के संचालकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।