Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी अग्रवाल कोष से कर्णप्रयाग कालेज के 15 विद्यार्थियों को मिलेगी दो-दो हजार रुपए की शिक्षा सहायता: प्राचार्य तलवाड़

कर्णप्रया। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी अग्रवाल जातीय कोष राजस्थान ने कर्णप्रयाग महाविद्यालय के 15 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप शिक्षा सहायता धनराशि प्रेषित की है। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि श्रीमती कमला देवी गौरीदत्त मित्तल महिला पोस्ट ग्रेजुएट महाविद्यालय सरदार शहर चुरु राजस्थान और कर्णप्रयाग महाविद्यालय के मध्य नवंबर 2023 में समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षर हुआ था। इसके तहत दोनों महाविद्यालयों द्वारा बौद्धिक कार्यक्रमों का आदान-प्रदान हो रहा है। नैक प्रत्यायन संबंधी गतिविधियों की जानकारी भी आपस में साझा की गई। इसी क्रम में कर्णप्रयाग महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डा.मदन लाल शर्मा के अनुरोध पर ट्रस्टी सुरेश मित्तल द्वारा तीस हजार रुपए की शिक्षा सहायता प्रेषित की गई है। यह धनराशि 15 जरूरतमंद विद्यार्थियों को दो-दो हजार रूपए छात्रवृत्ति के रूप में एक समारोह में वितरित की जायेगी। महाविद्यालय परिवार ने इस पुनीत कार्य के लिए अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी अग्रवाल जातीय कोष के संचालकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Related posts

पुरोला की घटना से रोष स्वाभाविक, डेमोग्राफिक चेंज के खिलाफ सरकार सख्त: मनवीर चौहान

Jp Bahuguna

अजीम प्रेम जी फाउंडेशन और “जय हो”ग्रुप ने जरूरतमन्दों को वितरित किये राशन किट

admin

उत्तरकाशी :होटल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री का शॉल ओढक़र व स्मृति चिन्ह देकर किया स्वागत, मांगपत्र सौंपा

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page