बड़कोट।
राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय टटाउ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का कंसेरू गाँव में रविवार को सात दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग कार्यक्रम के बीच उद्घाटन किया गया । प्राचार्य डॉ विनोद कुमार की अध्यक्षता में उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान श्रीमती सरिता राणा ,जेष्ठ उप प्रमुख किशन राणा ,प्राचार्य विनोद कुमार, पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष सुनील थपलियाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को सेवा भावना के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया और सेवा भावना ही राष्ट्र सेवा हैं का पाठ पढाया। पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष सुनील थपलियाल ने 1997 के दौरान शुरू हुई इकाई में ग्रुप लीडर व पुराने अनुभव शेयर कर समाजसेवा करने की एनएसएस को पहली सीढ़ी बताया।
एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती संगीत रावत ने छात्र-छात्राओं को एनएसएस कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की साथ ही सात दिनों तक होने वाले श्रमदान,स्वच्छता, महाविद्यालय के दो स्वयंसेवी ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर क्षेत्र व कालेज का नाम रोशन किया ! कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्यक्रम अधिकारी दया गैरोला ने किया। एनएसएस के दूसरे सत्र में विद्यार्थियों ने ग्रामसभा के सार्वजनिक प्रांगण में श्रमदान किया और सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर जेष्ठ उप प्रमुख किशन राणा,जिला भेषज संघ अध्यक्ष अतुल सिंह रावत, ग्राम प्रधान सरिता राणा, प्राचार्य विनोद कुमार, पूर्व छात्र परिषद( एल्युमिनाय )अध्यक्ष सुनील थपलियाल, महिला मंगल दल अध्यक्ष मीना राणा, युवा मंगल दल अध्यक्ष अमीन राणा,विजय सिंह रावत, मदन पैन्यूली, अंजू भट्ट, अर्चना कुकरेती,शार्दुल सिंह विष्ट, कार्यक्रम अधिकारी संगीता रावत,सहायक कार्यक्रम अधिकारी दया गैरोला सहित एनएसएस इकाई के स्वयंसेवी छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
टीम यमुनोत्री Express