अयोध्या/अरविन्द थपलियाल।श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में श्री लक्षचंडी महामंज्ञ और श्री लक्ष्मणपति एवं श्रीराम यज्ञ का शुभारंभ 22फरवरी से हो गया है जो 9मार्च तक चलेगा।
महायज्ञ कथा वाचक स्वामी श्री प्रखर जी महाराज और मंडापाचार्य प्रकाश चन्द्र बहुगुणा के मार्गदर्शन पर होगा।
मालूम हो कि प्रकाश बहुगुणा सेकडो़ महायज्ञों में मंडापाचार्य की भूमिका निभा चुके हैं और अब उत्तराखडं से उत्तरप्रदेश के राम जन्मभूमि अयोध्या में मंडापाचार्य की भूमिका निभा रहे हैं जिससे समुचे उत्तराखडं के लिये गौरव की बात है।
मंडापाचार्य प्रकाश चन्द्र बहुगुणा ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में श्री लक्षचंडी महामंज्ञ और श्री लक्ष्मणपति एवं श्रीराम यज्ञ का शुभारंभ 22फरवरी से हो गया है जो 9मार्च तक चलेगा, बहुगुणा ने बताया कि यह उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी के लिये भी गौरव की बात है कि उन्हे यह मौका मिला है।