ब्रह्मखाल/राममूर्ति शिलवाल। विकासखंड डुंडा के पट्टी भंडारस्यूं स्थित प्राथमिकता विधालय गेंवला ब्रह्मखाल में समाजसेवी विरेश मोहन सेमवाल ने भ्रमण किया, और खुशी व्यक्त की, और कहा मुझे इस विद्यालय में आकर बहुत खुशी है, क्योंकि वहां पर छात्र संख्या लगभग 24-25 है,जो पूर्व में 10-12 थीं, कुछ समय पूर्व ही वहां पर नये शिक्षक मुकेश रमोला की नियुक्ति हुई है, जिनके कुशल शिक्षण प्रबंधन के कारण छात्र छात्राओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई हैं, विरेश मोहन ने कहा है, यह आप सभी बच्चों का सौभाग्य है आपको ऐसे कुशल शिक्षक मिले हैं, इस मौके पर छात्र छात्राओं को काफी पेन आदि वितरित किए, एवं छात्रों को पठन पाठन के लिए प्रेरित किया, आगे उन्होंने कहा में आज हमारे पहाड़ की यह सबसे बड़ी समस्या बन चुकीं हैं, लोग का सरकारी स्कूलों के प्रति मोह भंग हो रहा है, एवं प्राईवेट स्कूलों के प्रति झुकाव ज्यादा हो रहा है, जिस कारण सरकारी स्कूल आज बंद के कगार पर हैं, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में पलायन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, उन्होंने कहा हम एक अभियान चला रहे हैं, जहां जहां बेसिक स्कूलों में सर्वाधिक बच्चें होंगे, उन सभी स्कूली बच्चों को हम शिक्षण सामग्री वितरित करेंगें, एवं उन स्कूलों के शिक्षकों को भी सम्मानित करेंगे। इस मौके पर शिक्षक मुकेश रमोला, रामस्वरूप अवस्थी, दीपक रावत आदि उपस्थित थे।