नौगांव/अरविन्द थपलियाल। नौगांव विकासखंड की पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीमती रचना बहुगुणा का निधन असमय हो गया जिससे समुचे उत्तरकाशी जिले और रवांई घाटी में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। श्रीमती रचना बहुगुणा का स्वास्थ्य लम्बे समय से खराब चल रहा था और वृहस्पतिवार साम को अचानक स्वास्थ्य में भारी गिरावट आई और नौगांव से देहरादून के लिये जब रवाना किया तो श्रीमती बहुगुणा ने आधे रास्ते में दम तोड़ दिया जिससे संमुचे यमुना घाटी में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
मालूम हो कि स्वं रचना बहुगुणा रंवाई के पूर्व कद्दावर नेता स्व.दौलतराम रवांल्टा की पोती और स्व.भोलादत्त नौटियाल की पुत्री थी और रोशन बहुगुणा ओडगांव निवासी की धर्मपत्नी है और लगभग 48वर्ष की रचना जिंदगी से हार गई ।
बतादें कि रचना बहुगुणा वर्ष 2014से 2019तक विकासखंड नौगांव की ब्लाक प्रमुख रही और रचना ने एक स्वच्छ कार्यकाल दिया अब जिंदगी और मौत की जंग लड़ते-लड़ते वृहस्पतिवार को निधन हो गया और शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गयी।
श्रीमती रचना बहुगुणा के निधन पर परिजनों और रिस्तेदारो और संगे संबंधियों में चीक पुकार का गमगीन माहौल रहा।
पूर्व प्रमुख रचना बहुगुणा के निधन पर जनपद के सामाजिक कार्यकर्ताओं , पत्रकारों ,विधायकों और सरकारी महकमें से जुड़े लोगों ने अंतिम विदाई देकर श्रद्धांजलि दी।