बड़कोट/ अरविन्द थपलियाल।गंगानी वसंतोत्सव (कुंड की जातर) मेले के दूसरे दिन रवांई घाटी के स्थानीय कलाकारों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांधा। साथ ही देहरादून से आये राम, लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान के पत्रों द्वारा प्रस्तुत झांकी से मेलार्थियों का खूब मनरंजन किया।
गंगानी वसन्तोत्सव मेले के दूसरे दिन गंगानी में बड़ी संख्या में मेलार्थियों की भीड़ जुटी रही। दूर-दूर से आये मेलार्थियों ने यहां मेले में विभिन्न प्रकार की खरीदारी की तथा यहां आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी खूब लुफ्त उठाया। साथ ही यहां त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाकर पूण्य लाभ अर्जित किया।
मेले के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत क्षेत्र के लोक गायक एवं लोक कलाकारों में शामिल बाबूराम शर्मा, अरविंद दियाल, राजुली बत्रा, बालकृष्ण, दशरथ चौहान, सुमन राणा, अमित शर्मा, अर्जुन सिमल्याट, मुकेश जोगटा, दिव्या रावत, दिसू भूमिका, रवीना आदि ने अपने गीतों व अपने लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से मेले में खूब रंग जमाया।