Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

लंबगांव डिग्री कालेज को नैक प्रत्यायन में मिला ‘बी’ ग्रेड, छाई खुशी की लहर।

लंबगांव।फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर लंबगांव में NAAC पीयर टीम द्वारा दिनांक 29-30 जनवरी 2024 को विजिट किया गया । जिसमें टीम के चेयरमैन प्रो. रामचंद्रन स्वामी नारायण स्वामी, बैंगलोर यूनिवर्सिटी बैंगलोर, मेंबर कोऑर्डिनेटर प्रो हितेश दी राबिया एम एस बरोदा यूनिवर्सिटी बरोदा एवं सदस्य प्रो. वैदेही दापतारदार प्राचार्य ए. बी. पी. एस. आदर्श कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स कुलगांव बदलापुर महाराष्ट्र ने महाविद्यालय में एकेडमिक गुणवत्ता मानकों का गहन निरेक्षण किया। जिसका आज दिनांक 7-2-2024 को राष्ट्रीय नेक प्रत्यायन परिषद द्वारा मूल्यांकन में महाविद्यालय को बी श्रेणी प्राप्त करने पर महाविद्यालय के पुरातन छात्रों महाविद्यालय के स्टाफ एवं वर्तमान छात्रों के द्वारा सामूहिक रूप से इस विशेष क्षण को अनुभव करने के लिए सूक्ष्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवधि में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं नैक नोडल के साथ-साथ समस्त आई. क्यू .ए.सी. टीम ने इस अवधि के दौरान किए गए विभिन्न अनुभवों को लेकर अपने विचार साझा किया।

कार्यक्रम में बोलते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा ने कहा‘यह महाविद्यालय के लिए विशेष क्षण हैं. मैं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी वर्ग उसके साथ-साथ नेक नोडल का आभार व्यक्त करता हूं. यह एक टीम वर्क था जो सामूहिक प्रयास से संभव हुआ।

नैक द्वारा महाविद्यालय को बी ग्रेड मिलने पर महाविद्यालय के समस्त क्षेत्र वासियों और महाविद्यालय के शिक्षक गणों में प्रसन्नता का माहौल है।

इस अवसर पर बोलते हुए नैक नोडल ने कहा यह एक विशेष अवसर है, अवधि में महाविद्यालय द्वारा विभिन्न संस्थाओं के साथ विभिन्न समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। सांस्कृतिक आदान-प्रदान और कौशल विकास के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। डीएनए लैब द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और छात्र-छात्राओं को डी.एन.ए. लैब द्वारा भविष्य में रोजगार उपलब्ध कराने निमित भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए।इसके साथ ही महाविद्यालय पत्रिका “मोनाल” का ई- संस्करण भी मुद्रित किया गया। महाविद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा वेबिनार का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की नैक ग्रेडिंग में इन सभी तत्वों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ डा. विपिन कुमार शर्मा, डा. विजय राणा, डा.शुभम उनियाल, अजीत राणा, डा.भरत राणा, धनेश उनियाल,श्रीमती प्रियंका डिमरी, अनुकृति बडोला, बलवीर चौहान, आर. एल शाह, साथ ही श् प्रदीप रावत, लोकेंद्र पंवार , मकान लिंगवाल, सोबन सिंह राणा,मधु,मनीषा ,गोवर्धन आदि उपस्थित रहे।

Related posts

“समाज, संस्कृति और स्वास्थ्य की कहानियाँ: साई सृजन पटल का अनूठा प्रयास”…. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

बड़ी खबर। जनपद उत्तरकाशी में 53.68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग… पढ़ें

Arvind Thapliyal

होटल में मिला युवक का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा

admin

You cannot copy content of this page