Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव देश विदेश बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

13 से 15 फरवरी तक गगनानी बसंत महोत्सव (कुंड की जातर)का होगा आगज,देव डोलियों के होंगे दर्शन,पढ़े पूरी खबर….

बड़कोट। फाल्गुन संक्रांति से शुरू होने वाले गंगानी वसंत महोत्सव (कुंड की जातर) 2024 मेले की तैयारी को लेकर जिला पंचायत उत्तरकाशी द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगो के साथ बैठक की। बैठक में गंगानी वसन्तोत्सव मेले को भव्य रूप से आयोजित करने के साथ ही मेले की रूपरेख तैयार की गयी।
गुरुवार को गंगनानी (बड़कोट) में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में तीन दिवसीय मेले को वृहद रूप देने को लेकर व्यवस्थाओं एवं मेले को सफलता पूर्वक संचालन करने आदि विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी। मेले के पहले दिन बाबा बौखनाग देवता और यमदग्नि ऋषि (मुनि) महाराज की उत्सव डोली द्वारा वसंत महोत्सव का विधिवत उद्धघाटन किया जायेगा। बैठक में स्थानीय कलाकारों के साथ प्रसिद्ध कलाकारों की सुंदर प्रस्तुति रहेगी। मेले में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जायेगा।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, एसएचओ संतोष कुँवर, बौख नागदेवता माली संजय डिमरी, कीर्तिमणि डिमरी, जिला पंचायत सदस्य कुसुम, क्षेत्र पंचायत सदस्य कविता ,नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष धनवीर रावत,कांग्रेस नेता विजयपाल रावत, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी, कपिल रावत,पूर्व पालिका अध्यक्ष अतोल रावत ,ग्राम प्रधान नंद गाँव बादर सिंह,ग्राम प्रधान नगाणगाव कु.कल्पना चौहान, ग्राम प्रधान पालर वंदना नौटियाल, पुजारी अंकित डिमरी, हरीश डिमरी,महावीर विष्ट,रणजीत सिंह, महावीर पंवार,सरपंच अजय रावत,यशवंत रावत,जगमोहन सिंह, रोहित सिंह, अमित थपलियाल,दशरथ चौहान, अमित डिमरी ,दिनेश लाल आदि मौजूद रहे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

*मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का भ्रष्टाचार पर कङा एक्शन*लोनिवि के दो अधिकारी निलम्बित

admin

कूटरचना कर फर्जी रजिस्ट्रेशन तैयार करने पर दो के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज,बिना रजिस्ट्रेशन व रजिस्ट्रेशन की तिथि से पूर्व यात्रा न करें- SP

Arvind Thapliyal

ब्रह्मखाल में निर्दलीय उम्मीदवार का कार्यालय खुला, भाजपा, कांग्रेस छोड़ बाबी के साथ आये लोग।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page