Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

बड़ी कार्रवाई।अवैध अफीम और तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, NDPS Act व Arms Act मे मुकदमा दर्ज।

 

उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव-2024 को भयमुक्त, शान्तिपूर्वक व सकुशल सम्पन्न करवाने को लेकर जनपद में पुलिस टीमों को एक्टिव मोड पर व क्षेत्र में कर दिया है, पूर्व से चलाये जा रहे अभियान ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 व आगामी चुनाव को लेकर उनके द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारी/ एसओजी व एएनटीएफ की टीम को सक्रियता बढाते हुये अवैध गतिविधि/तस्कर/संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की कड़ी निगरानी व चैकिंग करते हुये कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। क्षेत्राधिकारी बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निकट पर्यवेक्षण में कल रविवार की सांय को एसओजी प्रभारी श्री प्रकाश राणा एवं थानाध्यक्ष श्री मोहन कठैत के नेतृत्व में चौकी डामटा पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सटीक सूचना एकत्र कर सुरागरसी पतारसी करते हुये डामटा चौकी गेट के पास चैकिंग अभियान चलाते हुये वाहन संख्या HR07P-6009 (Ford Figo) से आशीष सैनी व गुलजार नाम के दो व्यक्तियों को 1 किलो 545 ग्राम अवैध अफीम का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर दोनो के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/17/60 में अभियोग पंजीकृत किया गया।

दोनो अभियुक्त काफी शातिर किस्म के हैं, तलाशी लेने पर अभियुक्त आशीष सैनी के कब्जे से 315 बोर का तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया, जिसके आधार पर उक्त आशीष सैनी के विरुद्ध 25 Arms Act मे भी अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह अफीम को ग्रामीण क्षेत्रों से इक्कठा कर अधिक दाम पर बेचने के लिए ले जा रहे थे।
दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

Related posts

ब्रेकिंग।उत्तरकाशी में आंदोलनकारियों के साथ हुई पत्थराव की घटना को लेकर हिन्दू संगठनों में नाराजगी आज रहेंगे व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

उत्तरकाशी ब्रेकिंग :सुरंग के आर पार हुआ रेस्क्यू पाईप, मेडिकल, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ टीम घुसी सुरंग में

Jp Bahuguna

बड़कोट में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आज हुआ फाईनल मुकाबला और स्थानीय कलाकारों का हुआ सम्मान।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page