उत्तरकाशी/ अरविन्द थपलियाल। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है और लोकसभा की पांचों सीटों पर चुनाव संयोजक नियुक्त किये हैं।
टिहरी लोकसभा में पूर्व विधायक और राज्य मंत्री बागवानी राजकुमार को टिहरी लोकसभा का संयोजक नियुक्त किया है।
राजकुमार को लोकसभा चुनाव को लेकर यह नई जिंबेवारी मिलने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और राज्य मंत्री राजकुमार ने बताया कि वह पार्टी कि इस जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभायेंगे और लोकसभा चुनाव पूर्ण बहुमत से जितेंगे और इसके अलावा राजकुमार ने केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया।