उत्तरकाशी/ अरविन्द थपलियाल।उत्तरकाशी प्रधान संगठन ने पंचायत चुनाव का कार्यकाल बढाने को लेकर आज प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा और ज्ञापन में दो वर्ष कार्यकाल बढाने की मांग की गई।
प्रधान संगठनों ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मांग की है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विकास कार्य कोविड-19होने से वाधित हुआ जिसमें पंचायतों की बैठकें नहीं हो पाई।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महामंत्री प्रधान संगठन प्रताप सिंह रावत, नौगांव विकासखडं प्रधान संगठन अध्यक्ष बलवंत सिंह रावत, प्रदेश सचिव विकास मैथानी, प्रदेश सचिव सुनिता नेगी ,डुंडा से प्रदेश सचिव सुनिता नेगी,बीडीसी मेंबर कविता, प्रधान ममलेश भट्ट सहित एक दर्जन प्रधान संगठन सदस्यों ने प्रभारी जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।